Jammu and Kashmir Assembly Video: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार (7 अप्रैल) को जमकर हंगामा हुआ और बात हाथापाई तक आ गई. विधानसभा में कांग्रेस के विधायक इरफान हफीज लोन और बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा के बीच धक्का मुक्की हुई. 

वक्फ कानून के खिलाफ कांग्रेस के विधायक इरफान लोन विधानसभा में पोस्टर और काला कपड़ा लेकर आए थे, जिसे वह विधानसभा में लहराना चाहते थे. पोस्टर और काला कपड़ा देखकर बीजेपी के विधायकों ने इसका विरोध किया.

बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा ने इरफान लोन से पोस्टर और काला कपड़ा छीनने की कोशिश की, जिसके बाद विधानसभा में धक्कामुक्की शुरू हो गई. इसे देखते हुए विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने विधानसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी.

सत्तापक्ष के विधायक वक्फ कानून पर बहस की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. सोमवार (7 अप्रैल) को 12 दिन बाद जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हई तो नेशनल कॉन्फ्रेंस और उनके सहयोगी विधायकों ने वक्फ कानून पर बहस की मांग की. विधायकों ने कहा कि ये कानून मुसलमानों के खिलाफ है.

सत्तापक्ष के विधायक वेल में उतर आए और इस कानून पर बहस की मांग पर अड़ गए. बीजेपी विधानसभा स्पीकर से सवाल-जवाब शुरू करने की मांग करती रही. नेशनल कॉन्फ्रेंस और उनके समर्थक विधायक विधानसभा में कागज फाड़ते भी दिखाई दिए.

बीजेपी ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक का विरोध करते हुए हाय-हाय के नारे लगाए. 

स्पीकर ने क्या कहा?

वहीं जम्मू कश्मीर विधानसभा के स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने कानून का हवाला देते हुए कहा कि अब वक्फ कानून का मामला सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है, इसलिए इस पर विधानसभा में बहस नहीं हो सकती. स्पीकर की यह बात सुन विधानसभा में हंगामा बढ़ गया.