Kishtwar: जम्मू (Jammu) में पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने और दूर-दूर से घाटी में आ रहे यात्रियों को लुभाने के लिए किश्तवाड़ जिले में अधिकारियों ने कुछ दिन पहले एडवेंचर गेम्स की शुरुआत की है. जिसमें पहले ही दिन जोर्बिंग बॉल एडवेंचर की शुरुआत हुई. इसके अलावा, आने वाले दिनों में यहां पर्यटकों के लिए स्काई जंपर्स, ट्रैम्पोलिन और पैराग्लाइडिंग जैसी अन्य गतिविधियां भी शुरू की जाएंगी.

केसर की खेती के लिए प्रसिद्ध है किश्तवाडड

बता दें कि जम्मू का किश्तवाड़ केसर उत्पादन के लिए काफी प्रसिद्ध है. इसलिए इसे नीलम और केसर की भूमि के रूप में भी जाना जाता है. जम्मू से लगभग 235 किमी दूर स्थित, ये जगह कुछ अविश्वसनीय दृश्यों का दावा भी करती है. जिसमें विशाल बर्फ से ढके पहाड़, हरी घाटियां और सुंदर नदियां शामिल हैं. यहां के खूबसूरत फूलों वाले घास के मैदान, फलों के बाग और हरे भरे जंगल की सुंदरता देख आप दंग रह जाएंगे.

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बंद जैसे हालात, कहीं कर्फ्यू तो कहीं इंटरनेट सेवाएं ठप

पर्यटक उठा सकते हैं पैराग्लाइडिंग का लुत्फ

इसके अलावा किश्तवाड़ एक आदर्श साहसिक स्थल भी है. यहां की पद्दार और वाधवान घाटियां पैराग्लाइडिंग और रॉक क्लाइम्बिंग के लिए फेमस है. यहां आकर टूरिस्ट ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं. यहां के सबसे प्रसिद्ध ट्रेक में से एक आपको पद्दार घाटी से ज़ांस्कर घाटी तक ले जाता है. इसके अलावा आप यहां केसर की खेती देख सकते हैं जो यहां के कई गांवो में फैली हुई है. जिनमें जिनमें बेरवार, हट्टा और पोछल शामिल हैं. इन फूलों को देखने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और नवंबर के बीच है. किश्तवाड़ में घूमने के लए किला किश्तवाड़, कटारसमना और भरनोईन भी फेमस है.

Jammu Kashmir News: पुलिस सब-इंस्पेक्टर की भर्ती में धोखाधड़ी की खबरों पर एलजी ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश