Udhampur News: जम्मू के उधमपुर जिले के रामनगर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है. सुरक्षाबलों का दावा है कि दो से तीन आतंकीयो को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है.
जम्मू पुलिस के मुताबिक उधमपुर जिले के रामनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले जोफर गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ शुरू हो गई. यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने फायरिंग की, जिसका जवाब सुरक्षा वालों ने दिया.
2 से 3 आतंकवादी इस फायरिंग में फंसे हुए हैंपुलिस के मुताबिक, "छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया, जिसके बाद भीषण गोलीबारी हुई." शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि इलाके में 2 से 3 आतंकवादी इस फायरिंग में फंसे हुए हैं.
इलाके ऑपरेशन जारी है, और अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं.
आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी हैगौरतलब है कि इससे पहले 24 मार्च को जम्मू के कठुआ इलाके के हीरानगर में पांच आतंकियों को देखा गया था जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान 27 और 28 मार्च को एनकाउंटर हुआ जिसमें दो आतंकी मारे गए जबकि जम्मू कश्मीर पुलिस के चार जवानों ने देश के नाम सर्वोच्च बलिदान दिया. कठुआ में भी छिपे आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है.
पिछले रविवार (6 अप्रैल) को घाटी के कुपवाड़ा जिले में पुलिस और सेना ने कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान सुरक्षाबलों को भारी हथियार और गोला बारूद के अलावा बड़ी मात्रा में पाकिस्तान निर्मित दवाइयां भी बरामद हुई थीं.
ये भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने खुद के फैसले को पलटा, करीबी रिटायर्ड अफसर को किया पर्यटन विभाग में सलाहकार नियुक्त