Shopian Encounter: सेना ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir)  के शोपियां जिले (Shopian District)  में आतंकवादियों (Terrorist) के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की.  गौरतलब है कि शोपियां के जैनपोरा इलाके में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गये थे और लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया था. 

शहीद संतोष का पार्थिव शरीर देवरिया लाया गया

वहीं रक्षा प्रवक्ता कर्नल इमरोन मुसावी ने कहा, ‘‘सेना ने आज सिपाही चव्हाण रोमित तानाजी और सिपाही संतोष यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 19 फरवरी 2022 को शोपियां जिले के चेरमार्ग में सर्वोच्च बलिदान दिया.’’ वह देवरिया जिले के तड़वा गांव के रहने वाले थे. उनका पार्थिव शरीर रविवार को गोरखपुर पहुंच गया है. आज सुबह 5 बजे पार्थिव शरीर गोरखपुर से देवरिया के उनके गांव ले जाया गया है. जहां अंतिम संस्कार होगा. उन्होंने कहा कि यहां बादामी बाग छावनी में आयोजित एक कार्यक्रम में चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी. पी. पांडे और सभी रैंक के जवानों ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

J&K News: पुलवामा और श्रीनगर से आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार, गोला-बारूद के साथ बंदूकें भी बरामद

संतोष यादव 2015 में सेना में शामिल हुए थे 

प्रवक्ता ने बताया कि सिपाही संतोष यादव (28) वर्ष 2015 में सेना में शामिल हुए थे और वह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के तड़वा गांव के रहने वाले थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी है. उन्होंने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी गरिमा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.’’

ये भी पढ़ें

Maharashtra/ Jammu Kashmir Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 1635 मरीज मिले, 29 की हुई मौत, जम्मू-कश्मीर में भी संक्रमण के 166 नए मामले सामने आए