India Pakistan Ceasefire 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर के डोडा से आम आदमी पार्टी ने लोगों की दैनिक जरूरतों से संबंधित मुद्दे को उठाया है. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट कर सीएम उमर अब्दुला से अपील की है कि वो डोडा जिले में आटा, चावल और चीनी जैसी जरूरत की चीजों को उचित मात्रा में मुहैया कराएं.
आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक ने 'एक्स' पर पोस्ट में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और खाद्य मंत्री सतीश शर्मा बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा, "सीएम और मंत्री से अनुरोध है कि डोडा जिले और विधानसभा में राशन की कमी है. खासकर आटा, चावल और चीनी दुकानों पर उपलब्ध नहीं हैं. दैनिक जरूरतों वाले ये समान दुकानों में उपलब्ध न होने से जनता में दहशत का माहौल है."
मेहराज मलिक ने आगे लिखा है, "जम्मू-कश्मीर की सरकार दुकानों में दैनिक जरूरतों की चीजें उचित मात्रा में उपलब्ध कराए. हम सभी तैयार हैं, लेकिन समय पर आवश्यक खाद्य आपूर्ति उपलब्ध कराएं."
आप विधायक मेहराज मलिक ने डोडा में जरूरत की चीजों की कमी का मसला उस समय उठाया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम में आतंकी घटना और भारतीय सेना की ओर से जारी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तनाव है. राशन की कमी का यह पहला मामला है, जो डोडा से सामने आया है.
कौन हैं मेहराज मलिक?
मेहराज मलिक जम्मू-कश्मीर के डोडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी के गजय सिंह राणा को हराया था. डोडा जिला विकास परिषद के सदस्य भी रहे हैं. साल 2021 में मेहराज मलिक डीडीसी का चुनाव जीते थे. मेहराज मलिक ने 2014 में विधानसभा का चुनाव निदर्लीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था. साल 2024 में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और डोडा विधानसभा से विधायक चुने गए. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वो आप के अकेले विधायक हैं.