India Pakistan Ceasefire News: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है. शनिवार (10) मई शाम पांच बजे से दोनों देशों में सीजफायर लागू किया गया है. इस बीच पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती का बयान सामने आया है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "शांति जिंदाबाद."
इल्तिजा मुफ्ती के अलावा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सीजफायर का स्वागत किया और कहा कि दोनों देशों को अपने मुद्दों को सुलझाना चाहिए और स्थायी शांति बहाल करने के तरीके खोजने चाहिए.
बॉर्डर पर रहने वालों के लिए राहत- महबूबामहबूबा मुफ्ती ने पार्टी द्वारा जारी एक वीडियो में कहा, "यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए अच्छी खबर है, जो पिछले कुछ दिनों से सीमा पार से हो रही गोलाबारी के कारण पीड़ित हैं. मुझे यकीन है कि इस खबर से सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत मिली होगी."
उन्होंने कहा कि आतंकवाद किसी को भी स्वीकार्य नहीं है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुफ्ती ने कहा, "आतंकवादियों के हाथ में नहीं होना चाहिए कि भारत और पाकिस्तान के बीच कब युद्ध या शांति होनी चाहिए."
फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा?इस बीच, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पिता और सत्तारूढ़ दल नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वास की कमी को पाटने की प्राथमिक जिम्मेदारी इस्लामाबाद की है, जिसे सीमा पार आतंकवाद के संबंध में नयी दिल्ली की चिंताओं का समाधान करना चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने यहां एक बयान में शत्रुता को तत्काल समाप्त करने की जरूरत पर बल दिया, क्योंकि इससे जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास रहने वाले लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
उन्होंने कहा, "नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले हमारे लोगों को दोनों पड़ोसी देशों के बीच बिगड़ते हालात का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इस कदम से हमारे लोगों की पीड़ा काफी हद तक कम होगी, जो गोलीबारी में फंस गए हैं."