Jammu Kashmir: 'ऐसी भ्रष्ट सरकार अपने जीवन में नहीं देखी', PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने BJP पर साधा निशाना
केंद्र की बीजेपी सरकार पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने हमला बोला है. पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी से भ्रष्ट सरकार अपने जीवन में नहीं देखी है.

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा इस देश को जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे नेताओं के खून पसीने से बनाया गया था. जिसका आधार लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता था, बीजेपी इसके विपरीत चल रही है. मैनें अपने जीवन में इससे भ्रष्ट सरकार नहीं देखी है. जिस तरह से भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा या महाराष्ट्र मे विधायकों की खरीद फरोख्त की है, भ्रष्टाचार का इससे बड़ा उदाहरण इतिहास में नहीं है.
इसके अलावा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि हमारी नौकरियां बेची जा रही हैं. हमारी जमीन को प्राथमिकता दी जाती है और पहले सुरक्षा बलों को दी जाती है. जम्मू एम्स, कश्मीर एम्स समेत सभी छोटे-बड़े ठेके बाहरी लोगों को दिए जा रहे हैं, जम्मू-कश्मीर के लोगों को शक्तिहीन करने के सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. मदरसे में कम पैसों पर आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाती है न कि वे हथियार प्रशिक्षण देतें हैं. सरकारी जमीन पर स्कूल भी क्यों बंद किए जा रहे हैं, शिक्षक लाचार हो जाएंगा और ये हमारे बच्चों की पढ़ाई छीनना चाहते हैं.
वहीं आतंकवाद पर बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि शोपियां में एक सूमो में धमाका हुआ और उन्होंने ड्राइवर शौकत अहमद शेख को गिरफ्तार कर लिया और उसे हिरासत में ले लिया. फिर 10 दिनों के बाद वे कहते हैं कि वह कुपवाड़ा में एक मुठभेड़ में मारा गया था, लेकिन वह हिरासत से वहां कैसे पहुंच गया. महबूबा मुफ्ती ने कहा मैं युवाओं और उनके अभिभावकों से अनुरोध करती हूं कि युवाओं को बंदूक उठाने से रोकें. वे आपको मारकर पैसे कमाते हैं इसलिए मैं बंदूक उठाना बंद करने का अनुरोध करती हूं. इसके अलावा पूर्व सीएम ने कहा मैं मौलवीओं से अनुरोध करती हूं कि पंडितों को हमारे संसाधन घोषित करें, इसलिए उन पर कई हमले नहीं होने चाहिए.
62 साल बाद Mata Vaishno Devi Yatra में हुआ यह बड़ा बदलाव, जानें- अब श्रद्धालुओं को क्या करना होगा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















