Katra News: शुक्रवार (6 जून) को यात्रियों को लेकर पहली बार वंदे भारत ट्रेन कटरा से श्रीनगर के लिए रवाना हुई. श्रीनगर जा रही इस पहली ट्रेन में सफर करने का उत्साह यात्रियों में देखते ही बनता था. जम्मू-कश्मीर के कटरा से जैसे ही ट्रेन नंबर 26401 वंदे भारत एक्सप्रेस श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर के लिए रवाना हुई, तो यात्रियों में जोश अलग ही स्तर पर था. प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्री बस इस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, ताकि वह इस ऐतिहासिक सफर का हिस्सा बन सकें, जो कश्मीर घाटी को पूरी दुनिया से जोड़ता है.

यात्रियों में दिखा जबरदस्त उत्साह देशभर से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा पहुंचे श्रद्धालुओं में कई ऐसे भी थे, जो शनिवार (7 जून) सुबह ही कटरा पहुंचे थे. लेकिन जैसे ही उन्हें श्रीनगर तक रेल सेवा शुरू होने की सूचना मिली, कई यात्रियों ने तुरंत इस ट्रेन की टिकट बुक की और माता के दर्शनों से पहले श्रीनगर तक का सफर तय करने का मन बना लिया. इस ट्रेन की आठों बोगियां उस समय "जय माता दी" और "भारत माता की जय" के नारों से गूंज उठीं, जब ट्रेन ने अपना ऐतिहासिक सफर शुरू किया. पूरी ट्रेन भक्ति और देशभक्ति के जयकारों से सराबोर हो गई.

यात्रियों ने साझा किया अनुभवइस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्तर प्रदेश के झांसी से कटरा पहुंचे सचिन और उनके दोस्त माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आए थे. सचिन के मुताबिक, जैसे ही उन्हें वंदे भारत ट्रेन के कश्मीर जाने की खबर मिली, उन्होंने तुरंत टिकट बुक की और माता के दर्शन से पहले श्रीनगर जाने का फैसला कर लिया. सचिन के अनुसार, ऐसा मौका जीवन में दोबारा नहीं मिलता, जब उन्हें पहली बार उस वंदे भारत में बैठने का अवसर मिला जो देश को कश्मीर घाटी से जोड़ रही है.

वहीं उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आए एक परिवार का दावा है कि वे पहले भी कई बार श्रीनगर जा चुके हैं, लेकिन मात्र 3 घंटे में श्रीनगर पहुंचना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा अनुभव था.