फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, 'हमें माता वैष्णो देवी भी जाना होगा और...'
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने लोगों से बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को वैष्णो देवी भी आने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने खीर भवानी और उर्स की बधाई दी.

Farooq Abdullah On Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर में खीर भवानी मेला और हज़रत शाह-ए-हमदान (आरए) का उर्स शुरू हो गया है. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने लोगों को बधाई दी और भाईचारे की अपील की.
उन्होंने कहा, ''ये वादी संतों और वीरों की है. आज खुशी की बात है कि दोनों मेले एक ही दिन आ गए. उर्स और खीर भवानी मेला है. इस वादी में हर वक्त भाईचारा रहा है, यही भाईचारा हम पूरे वतन में देखना चाहते हैं. आज अच्छा दिन है. मेरा संदेश सभी के लिए है कि भाईचारे में रहेंगे तो तरक्की करेंगे. उस भाईचारे को खीर भवानी का मेला रास्ता दिखाता है.''
'पहलगाम के बाद कम हुई संख्या'
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''माता वैष्णो देवी में भी श्रद्दालुओं की संख्या कम हो गई है. हमें वहां भी जाना होगा, वहीं से पुकारना होगा लोगों को कि आप आइए. लोगों में तनाव से घबराहट है. पहलगाम हुआ, वॉर हुआ, उससे प्रभाव पड़ा.''
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान पर कहा कि हम तो कश्मीरी पंडितों से लंबे समय से कह रहे हैं कि वापस आइए, यहां रहिए. मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने और वापसी के लिए कदम उठाने की अपील की.
उमर अब्दुल्ला ने दी बधाई
कश्मीर घाटी के गंदरबल ज़िले के तुलमुल्ला गांव में बने खीर भवानी के मंदिर में भक्तों का मेला देखा जा रहा है. घाटी में रहने वाले और देश भर से आने वाले कश्मीर पंडित यहां जुट रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी उर्स और खीर भवानी की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''हजरत शाह-ए-हमदान (आरए) के उर्स पर मैं हार्दिक बधाई देता हूं. शांति, करुणा और एकता का उनका संदेश आज भी हमारा मार्गदर्शन करता है.''
Source: IOCL






















