पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि हमने हर वक्त कहा है कि आतंकवाद हमें कबूल नहीं है. आतंकवाद आपको (पाकिस्तान) भी खत्म कर रहा है और हमको भी खत्म कर रहा है.

'उनको ये समझना चाहिए...'

पूर्व सीएम ने कहा, "इसलिए ये वक्त आ गया है कि उनको (पाकिस्तान) को ये समझना चाहिए. मुंबई पर हमला हुआ कहा हमने नहीं किया फिर साबित हुआ कि उन्होंने किया. पठानकोट पर हमला हुआ, उन्होंने किया. उरी पर हुआ, उन्होंने किया. क्या-क्या बताऊं, कहां-कहां नहीं उन्होंने हमला किया. करगिल में उन्होंने युद्ध किया. मैं मुख्यमंत्री था."

'अगर दुश्मनी में रहना चाहते हो तो...'

फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, "जब वो (पाकिस्तान) हारने लगे तो प्रेसिडेंट क्लिंटन के पास गए कि हमें दो हफ्ते दे दीजिए कि हम अपना सामान निकाल लें. मान गए कि उन्होंने हमला किया. भाई, वक्त आ गया है. अगर दोस्ती में रहना चाहते हो तो फिर ये चीज नहीं चलेगी. ये खत्म करना पड़ेगा. अगर दुश्मनी में रहना चाहते हो तो फिर हम भी तैयार हैं, तुम भी तैयार हो." 

'पाकिस्तान को ये पता चलना चाहिए, दुनिया उसके साथ नहीं'

इससे पहले फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लेकर कहा था कि जब तक पाकिस्तान को ये पता न लगे कि दुनिया उसके साथ नहीं है तब तक कुछ नहीं होगा. कपिल सिब्बल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि हमें अपने दोस्तों को साथ लाना होगा.

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई जिसमें दो विदेशी नागिरक भी शामिल थे.