जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता 21 जुलाई को दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि इस बार संसद में भी जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पूरा इंडिया ब्लॉक उठाएगा.
दरअसल, जम्मू में कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक के बाद जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि इस समय प्रदेश का सबसे बड़ा विषय जो है, वह कांग्रेस पार्टी की तरफ से मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की पीएम को लिखी गई है वह चिट्ठी है. इसमें उन्होंने जम्मू कश्मीर को जल्द से जल्द राज्य का दर्जा दिए जाने की बात कही है. उन्होंने इस चिट्ठी को एक एक ऐतिहासिक चिट्ठी बताया.
'संवेदनशीलता को समझते हुए उठाया कदम'जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारे शीर्ष नेतृत्व ने वक्त की नजाकत को समझते हुए जम्मू कश्मीर के जज्बात और ख्वाहिशों को समझा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की 9 महीने से जम्मू कश्मीर में मुहिम चल रही है 'मेरी रियासत मेरा हक.' उसकी संवेदनशीलता को समझते हुए हम कांग्रेस के नेतृत्व ने यह कदम उठाया.
'इंडिया गठबंधन संसद में उठाएगा मुद्दा'हमीद कर्रा ने आगे कहा कि उन्होंने अपने अपने नेतृत्व को कहा कि जम्मू कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री के बहुत जुमले हो गए. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से कहा कि अब प्रधानमंत्री के सामने यह बात रखी जाए क्योंकि बहुत देर हो चुकी है जिसके बाद ही चिट्ठी लिखी गई. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संसद में पूरी शिद्दत से इंडिया ब्लॉक इस मांग को संसद में उठाएगा.
21 जुलाई को करेंगे दिल्ली कूचउन्होंने ये भी कहा, "अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस 19 तारीख को कश्मीर में और 20 तारीख को जम्मू में प्रदर्शन करेगी और इसके साथ ही हम इंडिया ब्लॉक के साथ अपनी आवाज मिलने के लिए हमारे वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे." उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को हम जम्मू से दिल्ली की तरफ रवाना हो गए और वहां इंडिया ब्लॉक के 233 सदस्यों के साथ आवास उठाएंगे.