जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार (19 जून) को वंदे भारत ट्रेन में श्रीनगर से कटरा तक का सफर किया. यात्रा का अनुभव को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि सफर बड़ा अच्छा रहा. ट्रेन बड़ी शानदार है. इन दिनों श्रीनगर से जम्मू या जम्मू से श्रीनगर जल्दी आना हो काम के लिए तो इससे बेहतर कोई तरीका नहीं है. 


'डिमांड इतनी है कि...'


सीएम अब्दुल्ला ने आगे कहा, "टूरिज्म पर जरूर इसका असर पड़ेगा. लेकिन डिमांड इतनी है कि शायद मैं सुन रहा हूं कि अगले एक महीने तक इस ट्रेन में टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो गया है. अब रेल मंत्री अश्विनी जी से बात करके देखें कि अगर हम इस ट्रैन की फ्रीक्वेंसी बढ़ा सकें...अब डिमांड को पूरा करने के लिए कुछ इंतजाम करने होंगे."






अमरनाथ यात्रा को लेकर क्या कहा?


मीडिया ने अमरनाथ यात्रा को लेकर भी सीएम उमर अब्दुल्ला ने सवाल किए. इस पर उन्होंने कहा, "आज मैंने जम्मू में गर्मियों को लेकर जो हालात हैं उसका जायजा लिया. उसमें खासकर अमरनाथ यात्रा और मुहर्रम के हवाले से मैंने अरेंजमेंट्स के बारे में पूछा. जो भी इंतजाम किए जाने चाहिए, उनकी तैयारी पूरी हो गई है." मुख्यमंत्री ने ये भी कहा, "अब हम यात्रियों को इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी यात्रा आरामदायक रहे."


ईरान से छात्रों की वापसी पर भी बोले


ईरान से कश्मीर के छात्रों को वापस लाए जाने पर सीएम ने कहा, "ये हमारी जिम्मेदारी है. हमारे बच्चे वहां तालीम हासिल करने के लिए गए. अब हालात बिगड़ गए हैं और उनके मां-बाप जाहिर सी बात है कि परेशान होंगे. उनकी जगह मैं होता तो मैं भी परेशान होता. बच्चे भी वहां से निकलना चाहते थे. कुछ दिन पहले मैंने फॉरेन मिनिस्टर जयशंकर साहब से बात की और हमने एक प्लान तैयार किया. इस प्लान के तहत इन बच्चों को लाया जा रहा है."


सीएम ने बताया कि वहां कोई एयरपोर्ट खुला हुआ नहीं है. बंदरगाह सारे बंद हैं. इनको ओवरलैंड अर्मेनिया से निकालने का प्रोगाम है. आज करीब 300-400 वहां से निकल रहे हैं. एक-एक करके हम इनको जल्दी से निकाल लेंगे.