Amarnath Yatra News: बम बम भोले का जयघोष लगा रहे इन श्रद्धालुओं की भीड़ और जोश यह बताने के लिए काफी है कि इस साल के अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालु में कितना जोश है. हालांकि इस यात्रा का पंजीकरण की शुरुआत सुबह 10 बजे होनी थी, लेकिन श्रद्धालुओं के जोश का आलम इतना था कि भक्त करीब दो घंटे पहले से ही कतार में लगना शुरू हो गए. इस बार श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर न केवल पुरुष श्रद्धालुओं में बल्कि महिला और बुजुर्ग श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में अपने रजिस्ट्रेशन के लिए खड़े दिखे. अपना रजिस्ट्रेशन करने पहुंचे इन श्रद्धालुओं का दावा है कि पहले दिन बाबा बर्फानी के दर्शन का अपना ही आनंद है. श्रद्धालु बताते हैं कि पहले दिन रजिस्ट्रेशन कराने यह सुनिश्चित हो जाता है कि उनके दर्शन यात्रा शुरू होने के साथ ही होंगे और उन्हें शिवलिंग अपने संपूर्ण आकार में दिखेंगे. कुछ सवालों का दावा था कि वह 2 घंटे से ज्यादा समय से अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए लाइन में लगे हैं. इन लोगों को नहीं है इजाजत पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड अनिल शर्मा के मुताबिक इस बार अमरनाथ यात्रा के पंजीकरण की शुरुआत 14 अप्रैल को होनी थी, लेकिन इस दिन छुट्टी होने के कारण यह रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में 13 साल से कम और 70 साल से ज्यादा की उम्र के श्रद्धालुओं को यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी. साथ में गर्भवती महिलाओं को भी यह यात्रा करने की इजाजत नहीं है. पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं को देनी होगी डेढ़ सौ रुपये की फीस अनिल शर्मा के मुताबिक इस यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण देश भर में चार बैंकों की 533 शाखाओं में शुरू होगा. बाबा अमरनाथ के श्रद्धालु अपना पंजीकरण देश भर में पंजाब नेशनल बैंक की 309 शाखाओं, जम्मू और कश्मीर बैंक की 91 शाखाओं, यस बैंक की 34 शाखाओं और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की 99 शाखाओं में करा सकते हैं. इस बार यह पंजीकरण बायोमेट्रिक तरीके से किया जाएगा. इस साल की अमरनाथ के पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं को डेढ़ सौ रुपये की फीस देनी होगी.
इस यात्रा के पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी जरूरी है. अपना पंजीकरण करवा रहे देश भर के श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर पंजीकरण कर रहे हैं बैंकों अस्पतालों व चिकित्सा के दो और डॉक्टरों की टीमों की जानकारी उपलब्ध करा दी है.
अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने ग्रुप रजिस्ट्रेशन की सुविधा कर दी है शुरू जो श्रद्धालु अपने परिवार या समूह के साथ दर्शन करना चाहते हैं उनके लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने ग्रुप रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू कर दी है. पांच श्रद्धालु या उससे अधिक श्रद्धालुओं के ग्रुप के पंजीकरण के लिए बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को रजिस्टर डाक के जरिए आवेदन फार्म भेज कर पंजीकरण करवाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: गुलाम नबी आजाद की पार्टी की सभी इकाइयां भंग, पार्टी प्रवक्ता ने बताई ये बड़ी वजह