15th Batch Left For Amarnath Yatra: कड़ी सुरक्षा के बीच 5,449 तीर्थयात्रियों का 15वां जत्था दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के  दर्शन के लिए बृहस्पतिवार की सुबह रवाना हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि 201 वाहनों में कुल 5,449 तीर्थयात्री यहां भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए. इन श्रद्धालुओं में से 1,666 पुरुष, 536 महिलाएं, 43 बच्चे बालटाल आधार शिविर के लिए 61 वाहनों में तड़के तीन बजरक 20 मिनट पर सबसे पहले रवाना हुए. इसके बाद, 3,783 तीर्थयात्री सुबह चार बजकर 20 मिनट पर 140 वाहनों में पहलगाम के लिए रवाना हुए, जिनमें से 702 महिलाएं, 103 साधु और 54 बच्चे हैं.

बादल फटने की घटना के बाद स्थगित कर दी गई थी यात्राअमरनाथ गुफा के पास आठ जुलाई को बादल फटने पर हुई भीषण बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद यात्रा को रविवार को स्थगित कर दिया गया था और सोमवार को यात्रा फिर बहाल की गई.

अब तक 1.45 लाख तीर्थयात्रियों ने किए दर्शनबाबा बर्फानी के दर्शन के लिये 43 दिन की वार्षिक यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से 30 जून को शुरू हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 1.45 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं. अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी.

यह भी पढ़ें:

Pit Bull Dog Lucknow: मालकिन को मौत के घाट उतारने वाले पिटबुल कुत्ते का अब क्या होगा? अधिकारी ने दिया ये जवाब

Photos: पैरोल खत्म होने से पहले पुराने अंदाज में दिखा Ram Rahim, स्टेज पर किया सत्संग और भजन कीर्तन