Air Force Apache Emergency Helicopter Landing: पंजाब के पठानकोट के नंगलपुर थाने क्षेत्र के गांव हलेड़ में एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. फिलहाल किसी तरह के कोई खतरे और नुकसान की बात नहीं है. साथ ही किसी भी अधिकारी की ओर से इमरजेंसी लेंडिंग के बारे में कोई बात नहीं बताई गई है.
पठानकोट वायुसेना स्टेशन से हेलीकॉप्टर ने भरी थी उड़ान
भारतीय वायुसेना के अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर ने पंजाब के पठानकोट जिले के नांगलपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हलेड़ गांव में आपातकालीन लैंडिंग की. पठानकोट वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर को कथित तौर पर तकनीकी दिक्कतों का सामना करने के बाद खुले मैदान में एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी.
सुरक्षाकर्मियों ने की इलाके की घेराबंदी
हेलीकॉप्टर को उतरते देख ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी. अभी तक वायुसेना या जिला प्रशासन की ओर से आपातकालीन लैंडिंग के कारण के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
सार्वजनिक सुरक्षा या बुनियादी ढांचे को कोई खतरा नहीं
मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने परिचालन और सुरक्षा प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सार्वजनिक सुरक्षा या बुनियादी ढांचे को कोई खतरा नहीं है. फिलहाल हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग क्यों हुई? इसको लेकर फिलहाल कोई पूरी जानकारी अबतक सामने नहीं आई है.
सहारनपुर में भी हुई थी अपाचे हेलिकॉप्टर की लैंडिग
बता दें कि अपाचे हेलिकॉप्टर की एक सप्ताह में यह दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी अपाचे हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई थी.