Farooq Abdullah Visited Vaishno Devi Mandir: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए. दर्शन करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से अपने दर्शन के बारे में बताया.
10 जून को नई वंदे भारत ट्रेन सेवा का लाभ उठाते हुए मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उन्होंने कटरा की यात्रा की थी. यात्रा के पहले उन्होंने कहा था, "माता ने बुलाया है, इससे कम क्या हो सकता है." दर्शन के बाद फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि उन्होंने मां वैष्णो देवी के दरबार में अमन, विकास और भाईचारे की कामना की.
सिर्फ माता नहीं भोले नाथ के दर्शन के लिए भी लोग आएंगे- फारूक अब्दुल्लाफारूक अब्दुल्ला ने मां के दर्शन के बाद पत्रकारों को बयान दिया. उन्होंने कहा, “बहुत अच्छे दर्शन हुए जनाब. हमें उम्मीद है जो हमने मांगा है वो पूरा करेंगी. हम चाहते हैं कि यहां अमन हो, तरक्की हो, भाईचारा हो औप हम लोग आगे बढ़ सकें. भारत आगे बढ़े और हम सब उसकी तरक्की में आएं."
उन्होंने नई वंदे भारत का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे ट्रेन में भी आ कर अच्छा लगा. जो ये ट्रेन शुरू हुई है मैं समझता हूं कि ये हमारे लिए एक बहुत बड़ा कदम है. इससे न सिर्फ माता की यात्रा के लिए लोग आएंगे बल्कि लोग भोले नाथ की यात्रा के लिए भी आएंगे, और जम्मू कश्मीर के पर्यटन को बहुत लाभ होगा."
वंदे भारत ट्रेन पर भी बोले फारूक अब्दुल्लावंदे भारत ट्रेन सेवा को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इससे न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि व्यापार को भी नई दिशा मिलेगी. एएनआई को दिए बयान में उन्होंने कहा, "हमारे उत्पाद अब कन्याकुमारी, पटना, कोलकाता, मुंबई तक पहुंच सकेंगे. यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर को देश के कोने-कोने से जोड़ने का सबसे बड़ा तोहफा है. यह सिर्फ रेल सेवा नहीं, बल्कि एक मजबूत भावनात्मक और भौगोलिक कड़ी है जो राज्य को देश से जोड़ती है."