CM Sukhu on Diesel Price: हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश की तबाही से उबर रही हिमाचल प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार ने करारा झटका दे दिया है. हिमाचल प्रदेश में डीजल पर प्रति लीटर तीन रुपए प्रति लीटर में बढ़ोतरी कर दी गई है.


डीजल पर वैट बढ़ोतरी को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अभी भी हमारे यहां का डीजल रेट उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब से कम हैं. पिछली सरकार ने चुनावी फायदा लेने के लिए सात रुपये वैट कम कर दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने चुनाव के मद्देनजर या फैसला लिया था, लेकिन हमारा यह फैसला चुनाव के मद्देनजर नहीं है.


'आपदा से प्रदेश को बड़ा नुकसान'


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वैट बढ़ाने के पीछे आपदा भी एक कारण है. आपदा की वजह से हिमाचल के इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचा है. स्थिति को पूरी तरह से ठीक होने में एक साल लग जाएगा. प्रदेश सरकार लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आपदा के दौर से गुजर रहा है. सभी सरकारी कर्मचारियों ने आपदा राहत कोष- 2023 में अपने एक दिन का वेतन दान किया है. इसके अलावा कांग्रेस के विधायकों ने भी अपने एक महीने की तनख्वाह आपदा राहत कोष में दी है.



'यह जनता को राहत पहुंचाने का वक्त'


हिमाचल प्रदेश में डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि यह समय आपदाग्रस्त प्रदेश को राहत देने का है, उन पर आर्थिक बोझ डालने का नहीं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. आपदा की इस घड़ी में सभी लोग परेशान हैं. ऐसे में सरकार को उन्हें राहत देने के बारे में विचार करना चाहिए. आने वाले वक्त में जब हालात सामान्य होंगे, तब सरकार को इन विषयों पर विचार करना चाहिए. फिलहाल डीजल पर वैट बढ़ाने का यह सही समय नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डीजल के दामों का असर हर चीज पर पड़ेगा. डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ेगी और आम आदमी की जेब पर बोझ पड़ेगा.


सात महीने में दूसरी बार बढ़ा दिया वैट


बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में आते ही 7 जनवरी, 2023 को डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ाया था. सरकार की ओर से इस बढ़ोतरी के बाद हिमाचल प्रदेश में डीजल के दाम अब 89.11 प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. इससे बड़े माल वाहनों की ढुलाई का खर्चा बढ़ेगा और इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर होगा. 7 जनवरी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ाते हुए कहा था कि पूर्व भाजपा सरकार हिमाचल प्रदेश पर कर्ज का भारी भरकम बोझ छोड़ गई है. भाजपा ने चुनाव में फायदा लेने के लिए डीजल पर तीन रुपए वैट घटाया था. ऐसे में सरकार ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार प्रदेश की जनता को कड़े फैसलों के लिए तैयार रहने के लिए कहते आए हैं, लेकिन आपदा के बीच डीजल के दामों में बढ़ोतरी आम जनता की जेब पर बोझ डालने वाली है.