Himachal Pradesh News: शिमला में रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एलर्जली भवन 2 का शिलान्यास किया. उनका कहना है कि भवन के बन जाने से कर्मचारियों और अधिकारियों को  सुविधा मिलेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विमल नेगी की मौत के मामले में भाजपा पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने भाजपा पर इस मामले में राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया है.

CM सुक्खू ने कहा कि सरकार की जानकारी के बगैर विधानसभा क्षेत्र में ED की छापेमारी कार्रवाई जा सकती है तो भाजपा इस मामले में CBI की जांच क्यों नहीं करवाती. उन्होंने कहा कि भाजपा को विमल नेगी की मौत पर संवेदना नहीं है, केवल मार्च निकाल कर बीजेपी इसे राजनीति का रंग दे रही है. 

भाजपा राजनीतिक रोटियां न सेकें - सुक्खू 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विमल नेगी की मौत के मामले में सरकार हर प्रकार की जांच के लिए तैयार है. किन परिस्थितियों और किन कारणों में उनकी मौत हुई इसकी जांच की जा रही है और दो रिपोर्ट सामने आई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा इस मामले में राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच एजेंसियां केंद्र सरकार के हाथ में है. सरकार की जानकारी के बगैर ED की छापेमारी उनके विधानसभा क्षेत्र में करवाई जा सकती है. तो इस मामले में CBI की जांच क्यों नहीं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच गुटों में बंटी भाजपा हर मुद्दे का राजनीतिकीकरण करने का प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने भाजपा को नसीहत दी कि इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां न सेकें, मुख्यमंत्री ने इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा. CM सुक्खू ने कहा कि पूर्व जयराम सरकार प्रदेश को खराब आर्थिक हालातों में छोड़कर गई. जयराम ठाकुर को अपने कार्यकाल में 1 लाख करोड़ अधिक मिला मगर कर्मचारियों का एरियर तक नहीं दिया. 

HP Cabinet Meeting: सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने संविदा कर्मचारियों के हित में लिया बड़ा फैसला, जानें- किसे मिलेगा लाभ?