Vikramaditya Singh On Ram Mandir Ayodhya: राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी इस समारोह में शामिल हुए. उन्हें इस समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद की ओर से विशेष निमंत्रण मिला था. विक्रमादित्य सिंह ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के करीब दो हफ्ते बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- 'हम जो कहते हैं, उसे हर हाल में पूरा करते हैं. रघुकुल रीत सदा चल आई, प्राण जाई पर वचन न जाई.'


विक्रमादित्य सिंह का विरोधियों को जवाब


लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की करीब दो हफ्ते बाद दोबारा आई इस टिप्पणी को उनके विरोधियों के लिए जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. विक्रमादित्य सिंह ने पहले खुलकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की बात कही. इसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम को राजनीतिक बताते हुए यहां जाने से इनकार कर दिया. कांग्रेस के इनकार के बाद विक्रमादित्य सिंह असमंजस में थे कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं.


पुरानी तस्वीर के साथ नया जवाब


जो विक्रमादित्य सिंह पहले लगातार कार्यक्रम में शामिल होने की बात कर रहे थे, वह कुछ बैकफुट पर आए और 22 जनवरी के दिन शामिल होने को लेकर कुछ भी कहने से बचते हुए भी नजर आए. लेकिन, अंतत: 22 जनवरी के ऐतिहासिक मौके पर वह अयोध्या पहुंच गए. यहां उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी साझा की. अब दोबारा पुरानी तस्वीरों को साझा कर उन्होंने नई प्रतिक्रिया दी है. विक्रमादित्य सिंह की यह प्रतिक्रिया एक बार फिर सियासी बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है.


पार्टी लाइन से हटकर चलते थे वीरभद्र सिंह


लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह लगातार भगवान श्री राम और राजनीति को अलग-अलग रखने की बात करते हुए नजर आते हैं. विक्रमादित्य सिंह के पिता वीरभद्र सिंह भी पूरे देश में पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाया था. इसके अलावा कांग्रेस में रहने के बावजूद उन्होंने राम मंदिर निर्माण आंदोलन का समर्थन किया. अपने जीवन के अंतिम पड़ाव पर वीरभद्र सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए खुलकर दान भी दिया था. हमेशा ही पार्टी लाइन से हटकर धर्म की बात करने वाले वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह भी अब इसी लाइन पर चलते हुए नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


MLA Horse Trading Case: सीएम केजरीवाल और आतिशी आज नहीं देंगे जवाब, क्राइम ब्रांच को करना होगा इंतजार