Mandi Lok Sabha Elections 2024: मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह के साथ हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, मंडी की मौजूदा सांसद और विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहीं.


विक्रमादित्य सिंह के नामांकन के से पहले मंडी के सेरी मंच पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी एकत्रित हुए. विक्रमादित्य सिंह के नामांकन भरने के बाद मंडी के सेरी मंच में एक बड़ी रैली का भी आयोजन किया गया है.


कंगना रनौत से है विक्रमादित्य सिंह का मुकाबला


यहां विक्रमादित्य सिंह के साथ कांग्रेस के अन्य नेता जनता को भी संबोधित करेंगे. विक्रमादित्य सिंह का मुकाबला बीजेपी की कंगना रनौत के साथ है. कंगना रनौत 14 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगी.




प्रतिभा सिंह हैं मंडी सीट से सांसद


विक्रमादित्य सिंह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार में लोक निर्माण मंत्री भी हैं. उन्हें पार्टी ने मंडी संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है. विक्रमादित्य सिंह से पहले उनके पिता वीरभद्र सिंह और मां प्रतिभा सिंह भी इसी सीट से सांसद रह चुकी हैं.






साल 2021 में हुए उपचुनाव में भी प्रतिभा सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल की थी. मंडी संसदीय क्षेत्र में साल 2014 और साल 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी के पंडित राम स्वरुप शर्मा ने जीता था. पंडित राम जरूर शर्मा ने साल 2014 में प्रतिभा सिंह और साल 2019 में आश्रय शर्मा को शिकस्त दी थी.


कांग्रेस ने हिमाचल के धर्मशाला उपचुनाव के लिए उतारा उम्मीदवार, देविंदर सिंह जग्गी को दिया मौका