Vikramaditya Singh Exclusive: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में 1 जून को होगा. कल यहां प्रचार का आखिरी दिन है. यहां की मंडी सीट के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात की और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर जमकर अपनी भड़ास निकाली जो उनकी प्रतिद्वंद्वी हैं. 

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''कंगना मजाक का पात्र बन गई हैं. उनके खानपान को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ कंगना के प्रचार में ना आएं. कंगना ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है. चार जून के बाद उन्हें वापस मुंबई जाना है. उनका असली मुकाबला कपिल शर्मा से है.'' विक्रमादित्य ने आगे कहा, ''योगी जी को गलत जानकारी दी गई है. जिस व्यक्ति के खानपान को लेकर सवाल उठ रहे हैं उसका प्रचार करने योगी जी पहुंच रहे हैं. उन्हें सही जानकारी मिलेगी तो पल्ला झाड़ लेंगे. ये सनातन का सवाल है.''

धर्म के आधार पर आरक्षण देने की नहीं हमारी नीति- विक्रमादित्यवहीं, बीजेपी द्वारा कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर उठाए गए सवाल पर भी विक्रमादित्य ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम शब्द का जिक्र तक नहीं है. ये सब पीएम की कल्पना है. धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कांग्रेस की कोई नीति नहीं. हिमाचल में हम बड़े हिंदू हैं. हिंदुओं के लिए सबसे ज्यादा काम वीरभद्र सिंह ने किया"

राम मंदिर दर्शन करने जाएगा केंद्रीय नेतृत्वविक्रमादित्य सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा, ''प्रधानमंत्री आपदा के समय हिमाचल नहीं आए. केंद्र सरकार ने मदद नहीं की. पीएम मोदी मुद्दों की बात ना कर हिंदू- मुसलमान की बात कर रहे हैं, इसका उल्टा असर होगा.'' क्या कांग्रेस नेता राम मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे? इस सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''मंदिर के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं. कांग्रेस नेतृत्व राम मंदिर जरूर जाएगा.'' विक्रमादित्य ने साथ ही दावा किया कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार कार्यकाल पूरा करेगी और विधानसभा उपचुनाव में भी जीत मिलेगी.

ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट से तीन दिन पहले ASI रामलाल को प्रमोशन, छह साल तक अपने विभाग से ही लड़नी पड़ी लड़ाई