Video: अचानक खिसकी मिट्टी, खाई में जा गिरा डंपर, सामने आया मौत का लाइव वीडियो
Chamba Viral Video: हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं का कहर जारी है, जहां चंबा में तेज बारिश के कारण मिट्टी कटान हुआ और एक डंपर सड़क पर खिसककर खाई में गिर गया. देखें हादसे का वीडियो.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहा है, जहां बाढ़ और भारी बारिश के कारण लगातार कई हादसे हो रहे हैं. चंबा जिले से दो अलग-अलग घटनाओं की खबरें सामने आई हैं, जो राज्य की मौजूदा स्थिति की गंभीरता को दर्शाती हैं. पहली घटना में एक डंपर सड़क पर मिट्टी कटान के कारण खाई में गिर गया, जबकि दूसरी घटना में कंगेला गांव के पास लैंडस्लाइड से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा. इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.
हादसे में ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई
वीडियो में देखा गया है कि हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में तेज बारिश के कारण मिट्टी की कटान हुई, जिसके चलते एक सड़क पर खड़ा डंपर खिसककर खाई में जा गिरा. यह घटना उस समय हुई जब बारिश के कारण सड़क कमजोर हो गई थी. तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि डंपर पलटते हुए खाई में गिर गया, लेकिन ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई.
ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बारिश के कारण सड़क पर मिट्टी का बहाव तेज हो गया था और डंपर अचानक फिसलकर नीचे की ओर चला गया. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और पहाड़ों पर यात्रा को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.
टुकड़ो को अपनी ओर आता देख गांव वाले डर गए
वीडियो में हमें एक ओर घटना दिखाई गई है. यह घटना चंबा जिले के कंगेला गांव के पास हुई, जहां अचानक एक लैंडस्लाइड ने लोगों की जान पर बन आई. इस घटना में एक बड़ी चट्टान टूटकर नीचे की ओर गिर गई और उस समय कुछ लोग उस जगह के आसपास मौजूद थे. चट्टान के गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि जैसे कोई विस्फोट हुआ हो.
इससे गांव वालों में चीख-पुकार मच गई. चट्टान तेजी से कंगेला गांव की ओर बढ़ने लगी, जिससे खतरे को भांपते हुए लोगों ने सीटियां बजाकर एक-दूसरे को अलर्ट किया. इन टुकड़ो को अपनी ओर आता देख गांव वाले डर गए, लेकिन किस्मत से चट्टानों ने अपनी दिशा बदल ली और गांव की ओर जाने के बजाय दूसरी ओर चली गई.
Source: IOCL
























