Sunni Dam Hydro Electric Project: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सुन्नी के लिए 382 मेगावाट का हाइड्रो प्रोजेक्ट स्वीकृत किया है. यह हाइड्रो प्रोजेक्ट सतलुज नदी (Satluj River) पर बनकर तैयार होना है. इस प्रोजेक्ट से इलाके के चार हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत दो हजार 615 करोड रुपये है. सुन्नी को मिले इस हाइड्रो प्रोजेक्ट को लेकर हिमाचल प्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार जहां इसे एक सामान्य प्रक्रिया के तौर पर मिला प्रोजेक्ट बता रही है, वहीं बीजेपी ने इस प्रोजेक्ट के लिए धन्यवाद कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है.
हिमाचल बीजेपी सुन्नी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक धन्यवाद कार्यक्रम करने जा रही है. इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी केंद्र की मोदी सरकार का आभार व्यक्त करेगी. हिमाचल बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा है कि हाइड्रो प्रोजेक्ट के लिए हिमाचल बीजेपी एक भव्य धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इस कार्यक्रम में हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, हिमाचल बीजेपी के सभी सांसद और विधानसभा चुनाव में पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सभी 68 प्रत्याशी मौजूद रहेंगे.
'बिना भेदभाव हिमाचल का विकास कर रहे पीएम मोदी'करण नंदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना भेदभाव के हिमाचल प्रदेश में विकास कर रहे हैं. हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और इसी वजह से हिमाचल प्रदेश को एक और बड़े प्रोजेक्ट की सौगात दी गई है. जल्द ही हिमाचल बीजेपी के इस धन्यवाद कार्यक्रम की तारीख भी तय कर ली जाएगी. 2 हजार 615 करोड़ की अनुमानित लागत से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट से 40 साल में हिमाचल प्रदेश को 12 फीसदी बिजली मुफ्त मिलेगी. सुन्नी हाइड्रो प्रोजेक्ट में हर साल 1 हजार 382 मिलियन यूनिट बिजली बनाई जाएगी.
प्रोजेक्ट से हिमाचल को होगा 2 हजार 803 करोड़ रुपये का लाभएक अनुमान के अनुसार सुन्नी हाइड्रो प्रोजेक्ट से हिमाचल प्रदेश को 2 हजार 803 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा. इस प्रोजेक्ट से न केवल हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा, बल्कि प्रदेश के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. प्रोजेक्ट पूरा होने पर इसमें 500 से ज्यादा लोगों को पक्की नौकरी मिलने का भी प्रावधान है.
ये भी पढ़ें- Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर शिमला में होगा राज्य स्तरीय समारोह, परेड में जम्मू-कश्मीर राइफल्स भी लेगी भाग