Sukhwinder Singh Sukhu and Pramod Sawant meet: हिमाचल प्रदेश (Himachal Prdesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) गोवा प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant meet) से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच हिमाचल प्रदेश और गोवा में पर्यटन साझेदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई. हिमाचल और गोवा भारत के सबसे बेहतरीन पर्यटन राज्य में से एक हैं, जिनमें दुनिया के लिए एक संयुक्त अद्वितीय गंतव्य बनने की क्षमता है. मुलाकात के दौरान दोनों के बीच इस दिशा में एक साथ मिलकर काम करने पर सहमति भी बनी.


हिमाचल प्रदेश और गोवा की सरकार व्यापार, पर्यटन के साथ निवेश को आपसी सहयोग से बढ़ावा देंगे.  मुलाकात के दौरान 4T पर चर्चा हुई. इसमें ट्रेड, टूरिज्म, टेक्नोलॉजी और प्रतिभा को बढ़ाने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. हिमाचल प्रदेश और गोवा देशभर में सबसे प्रमुख पर्यटन राज्यों की श्रेणी में आते हैं.


 2+2 संवाद पर जोर 


हिमाचल और गोवा के सीएम के बीच हुई मुलाकात के दौरान 2+2 संवाद का शुभारंभ किया गया. यह संवाद भारत के किन्हीं दो राज्यों के बीच पहला विशेष संवाद माना जा रहा है. इस संवाद का एक ऐसा प्रारूप तैयार किया जाएगा, जहां पर्यटन, व्यापार और वाणिज्य मंत्री या सचिव अपने समकक्षों के साथ बैठक करेंगे. 2+2 संवाद में मंत्रीस्तरीय बैठक दोनों राज्यों के बीच उच्चतम स्तर का संस्थागत तंत्र होगा. दोनों राज्य आपस में पर्यटन और व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.


संवाद की थीम 3T 


हिमाचल प्रदेश और गोवा के बीच हो रहे इस संवाद की थीम 3T रखी गई है. इसमें ट्रेड और टूरिज्म के माध्यम से साल 2025 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जाएगा. दोनों राज्यों के बीच समुद्र और पर्वतीय पहल होगी. समुद्री-पहाड़ थीम वाली विज्ञान कार्यशालाओं की श्रृंखला और घटनाओं का आदान-प्रदान दोनों राज्यों के छात्रों के बीच होगा. इसमें नेचर, टैलेंट और टेक्नोलॉजी पर फोकस किया जाएगा. दोनों सरकारें इस तरह के पैकेज पर काम करेंगे, जिसमें पर्यटकों को विशिष्ठ आवश्यकताओं के मुताबिक सुविधाएं दी जाएंगी.


ये भी पढ़ें: Himachal: गर्भवती महिलाओं को सुक्खू सरकार देने वाली है बड़ी सौगात, अस्पताल पहुंचने पर मिलेगी ये सुविधा