Himachal Political Crisis: हिमाचल में सियासी संकट जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू ने कहा कि कांग्रेस की सरकार पूरे पांच साल चलेगी. हमारे पास बहुमत है. हमने इस्तीफा नहीं दिया है और न ही इसकी पेशकश की है.


सुक्खू ने साथ ही दावा किया कि बीजेपी के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं.


सुखविंदर सिंह सूक्खू ने कहा, ''हम अपना बहुमत साबित करेंगे. मैने संघर्ष की राजनीति की है. हमारी जीत होगी. हिमाचल की जनता की जीत होगी. बीजेपी तड़प क्यों रही है. बजट पर वोटिंग होगी, पता चल जाएगा. जो उनके साथ गए हैं उनमें (6 बागी विधायकों में) से भी कई हमारे संपर्क में हैं. वो हमारे पक्ष में वोट करेंगे, नजर आएगा. आज बजट में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी.''






बीजपी पर वार


मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कर्मचारी और महिला हितैषी है. आम आदमी की सरकार है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ड्रामा कर रही है और वह अच्छे कलाकार हैं. 


हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को राज्यसभा चुनाव रिजल्ट के बाद कांग्रेस संकट में आ गई. दरअसल, पार्टी के छह विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन के समर्थन में वोट किया. इसका रिजल्ट ये हुआ कि सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी हार गए. 


इसके अगले दिन ही हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू की तरफ इशारा करते हुए कहा कि विधायकों को नहीं सुना गया.


Himachal Political Crisis: कौन हैं विक्रमादित्य सिंह? जिन्होंने हिमाचल में मंत्री पद से इस्तीफा देकर बढ़ाईं सुक्खू की मुश्किलें