हिमाचल के बागी विधायकों से कांग्रेस नेता और सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हरियाणा में मुलाकात की. इस मुलाकात पर हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनसे बात करने के बाद ही विक्रमादित्य सिंह विधायकों से मिलने गए थे. सीएम ने बताया कि उनकी विक्रमादित्य सिंह से दो बार बात हुई है. सीएम ने कहा कि बागी विधायकों का मन कांग्रेस में है. अभी तो विधायक हरियाणा की सीमा में हैं.


सीएम सुक्खू ने कहा, "मुझे एक विधायक का फोन आया था कि उन्हें पछतावा हो रहा था. बाकि मेरी और किसी भी विधायक से कोई बात नहीं हुई है. कुछ विधायक कांग्रेस में वापस आना चाहते हैं. वे वापस तो तब आएंगे जब वे हिमाचल की सीमा में आएंगे."


बागी विधायक कौन कौन हैं?




दिल्ली पहुंचे विक्रमादित्य सिंह


वहीं, कैबिनेट मीटिंग शुरू होने से पहले बोले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू कहा सरकार को कोई खतरा नहीं है. इस बीच विक्रमादित्य सिंह दिल्ली पहुंच गए हैं. शिमला में कैबिनेट की बैठक बुलायी गई. ये कहा जा रहा है कि कल की बैठक में कुछ एजेंडे थे जिन पर बात अधूरी रह गई थी, उस वास्ते ये बैठक बुलायी गई है. 


बता दें कि विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बाद में पर्यवेक्षकों से मुलाकात करने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया. उन्होंने कहा कि अब वो इस्तीफे को लेकर दबाव नहीं बनाएंगे. उन्होंने इस्तीफा देने के दौरान सीएम सुक्खू की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. उनके इस्तीफे के बाद कई तरह की अटकलें लगने लगी थीं. इस बीच जयराम ठाकुर ने उन्हें बीजेपी में आने का भी न्यौता दे दिया था. हालांकि, अब कांग्रेस दावा कर रही है कि पार्टी में सबकुछ ठीक है. पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने विधायकों को प्रलोभन दिया.


Himachal Weather Today: हिमाचल में बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इस तारीख तक खराब रहेगा मौसम