Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) में मंगलवार सुबह करीब नौ बजे प्रदेश भर से बड़ी संख्या में एसएमसी शिक्षक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) से मुलाकात करने पहुंचे हैं. मंगलवार को सुबह के वक्त सुख आश्रय योजना के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की व्यस्तता की वजह से मुलाकात नहीं हो सकी. इसके बाद इन शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के जिद्द में पूरी रात राज्य सचिवालय के बाहर ही बीता दी.


एसएमसी शिक्षक सीएम सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार से एक स्थाई पॉलिसी बनाने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा यह कर्मचारी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में करीब डेढ़ लाख रुपये का चेक भी दान करने के लिए लेकर पहुंचे थे. यह शिक्षक मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाना चाहते हैं. अब बुधवार शाम के वक्त इन शिक्षकों से मुख्यमंत्री की मुलाकात संभव है.


आरएस बाली ने क्या बताया?


बुधवार को शिमला के होटल होलीडे होम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिमाचल विकास पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली से इस मामले को लेकर मीडिया ने सवाल किया. उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से वह मुलाकात करने नहीं आ सके. उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. उन्होंने खुद रात के वक्त जाकर एसएमसी शिक्षकों से मुलाकात की. वहां जाकर उन्होंने उनके खाने की व्यवस्था करने का भी प्रस्ताव रखा. इस पर शिक्षकों ने कहा कि वे अपने खाने की व्यवस्था कर लेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम का स्वास्थ्य यदि खराब न होता, तो वह इसे वक्त पर मुलाकात जरूर करते. बता दें कि शाम के वक्त हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी इन शिक्षकों से मुलाकात की थी.


स्थाई पॉलिसी के मांग कर रहे एसएमसी शिक्षक 


हिमाचल प्रदेश में साल 2012 से एमसी शिक्षक प्रदेश भर के अलग-अलग स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं. यह शिक्षक चाहते हैं कि उनके लिए स्थाई पॉलिसी बनाई जाए. इनका तर्क है कि जिन दूरदराज क्षेत्र में सेवाएं देने से सरकारी शिक्षक परहेज करते हैं, वहां यह अपने घर परिवार से दूर रहकर बच्चों का भविष्य बनाने का काम कर रहे हैं. इन कर्मचारियों की भर्ती भी आर एंड पी रूल के तहत हुई है. ऐसे में इनकी मांग है कि सरकार स्थाई पॉलिसी के तहत इन्हें नियमित करे.


ये भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में आपदा प्रभावितों के लिए राहत में 25% की बढ़ोतरी, 4500 करोड़ रुपये का स्पेशल पैकेज जारी