Himachal Pradesh News: वीवीआईपी नंबर HP-99-9999 के लिए एक करोड़ रुपए से ज्यादा की बोली लगाने वाले तीनों बोली दाताओं ने 30 फीसदी रिजर्व राशि जमा नहीं करवाई है. वीवीआईपी नंबर के लिए करोड़ों रुपए की बोली लगने के बाद मामला देश-प्रदेश में छाया हुआ था. वीवीआईपी नंबर में करोड़ों की बोली को लेकर हुए फ्रॉड के बाद परिवहन विभाग ने फैंसी नंबर पोर्टल को फिलहाल निलंबित कर दिया है.

नए नियमों के साथ शुरू होगा पोर्टलअब नए नियम तय होने के बाद इस पोर्टल को दोबारा शुरू किया जाएगा. पोर्टल में कुछ बदलाव किए जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह के फ्रॉड दोबारा न हो. इसके लिए परिवहन विभाग ने नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर को पोर्टल में सुधार करने के लिए कहा है. जल्द ही इसका सॉफ्टवेयर अपडेट कर पोर्टल को एक बार फिर शुरू कर दिया जाएगा. नई व्यवस्था के तहत भी वीआईपी नंबर की बोली लगाने के लिए 30 फीसदी आरक्षित मूल्य को पहले ही जमा करवाना होगा.

अगर सबसे ज्यादा बोली लगाने वाला नंबर नहीं खरीदा है तो उसकी रिजर्व राशि हो जब्त जाएगी. इसके बाद नंबर दोबारा पब्लिक डोमेन में चला जाएगा. साथ ही इसमें अन्य बोलीदाताओं की रिजर्व राशि वापस होने का प्रावधान किया जाएगा. जब तक यह व्यवस्था तैयार नहीं होती, तब तक परिवहन विभाग का वीवीआईपी नंबर वाला पोर्टल बंद रहेगा.

30 फीसदी राशि जमा करवाने का दिया था समयहिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी कोटखाई में वीवीआईपी नंबर HP-99-9999 की ऑनलाइन बिडिंग हुई. इस बिडिंग में कुल 26 लोगों ने भाग लिया. कुल 26 में से तीन लोगों ने इस नंबर के लिए एक करोड़ से ज्यादा की बोली लगाई. बोली एक करोड़ के पार जाते ही यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. प्रदेश के साथ ही देश भर में वीवीआईपी नंबर HP-99-9999 की खरीद के लिए करोड़ों रुपए चुकाने की चर्चा होने लगी, लेकिन अब तीनों बोली दाता फ्रॉड निकले.

पहले ही थी बोलीदाताओं के फ्रॉड होने की आशंकाएबीपी लाइव ने पहले ही मामले में गड़बड़झाले की आशंका जाहिर की थी. बोलीदाताओं के एड्रेस देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि एड्रेस सही हो सकते हैं. परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी इस बात की भनक पहले से थी कि बोलियां सही नहीं हैं. बावजूद इसके नियमों के मुताबिक बोलीदाताओं को राशि जमा कराने के लिए समय देना पड़ा. 

17 फरवरी को हुई थी नंबर की ऑनलाइन बीडिंग17 फरवरी को वीवीआईपी नंबर की ऑनलाइन बीडिंग हुई. इस वीआईपी नंबर के लिए करोड़ों रुपए की बोली लगी. वीवीआईपी नंबर HP-99-9999 खरीदने के लिए एक करोड़ 1 करोड़ 12 लाख 15 हजार 500 रुपए की बोली लगाई थी. दूसरे बोली दाता नाम संजय कुमार ने 1 करोड़ 11 हजार रुपए की बोली लगाई थी. संजय कुमार ने ऑनलाइन बिडिंग में अपना पता ब्लॉक नंबर वन, हाउस नंबर 2, होटल पीटरहॉफ शिमला भरा था, जबकि देसराज ने अपना पता थाना 192, तहसील बद्दी, जिला सोलन भरा था. तीसरे बोली दाता धर्मवीर सिंह ने अपना पता वार्ड नंबर 4, गांव कंडवाल, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा भरा था.

Himachal: CM सुक्खू के लिए खास होगा आज का दिन, बतौर मुख्यमंत्री अपने ही स्कूल में पहली बार बनेंगे मुख्यातिथि