शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल शुरू, पश्चिम बंगाल की 15 साल की पैराग्लाइडर समेत 40 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा
Himachal News: शिमला के जुन्गा में बुधवार से शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का आगाज हो गया. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने इस फेस्टिवल का उद्घाटन किया. पिछले साल भी इसका आयोजन किया गया था.
Shimla Flying Festival 2024: शिमला के जुन्गा में बुधवार को शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का आगाज हो गया. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की. शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में करीब 40 पैराग्लाइडर हिस्सा ले रहे हैं. इनमें पश्चिम बंगाल से आई 15 साल की महिला पैराग्लाइडर श्रेयसी भी शामिल हैं. शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का उद्देश्य यहां एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देना है. यह लगातार दूसरी बार है, जब शिमला फेस्टिवल फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. इससे पहले साल 2023 में भी इसी तरह का आयोजन किया गया था.
शिमला पहुंचे पैराग्लाइडर्स ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल से आई 15 साल की पैराग्लाइडर श्रेयसी ने बताया कि वह डेढ़ साल से पैराग्लाइडिंग कर रही हैं. इससे पहले में लद्दाख में एक कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए गई थी. शिमला में पैराग्लाइडिंग करने का अनुभव अद्भुत है. यहां प्रतियोगिता भी बेहद दिलचस्प है. ऐसे में हुए चार दिन तक चलने वाले इस चलने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं.
वहीं, साल 2023 में शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में जीत हासिल करने वाले नेपाल के अमन थापा ने कहा कि इस साल प्रतियोगिता और भी ज्यादा मुश्किल हुई है. प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इस साल भी वह कंपटीशन जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.
एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना जरूरी- राज्यपाल
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन यहां पर्यटन को बढ़ावा देगा. उन्होंने कहा कि यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा. उन्होंने इस बड़े आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं को शुभकामनाएं भी दी. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पलायन हुआ है.
हालांकि हिमाचल प्रदेश में इस तरह की समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में लोगों का होना जरूरी है. सीमाओं की सुरक्षा सैनिक ही नहीं करते, बल्कि देश का आम नागरिक भी करता है.
19 अक्टूबर को होगा समापन समारोह
अरुण रावत ने बताया कि शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में 18 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह के साथ रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दिलीप राणा भी हिस्सा लेंगे. फेस्टिवल की एक बड़ी विशेषता यह है कि यहां स्पॉट लैंडिंग पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप होगी.
इसमें भारत और अन्य देशों के पैराग्लाइडर्स हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता जीतने वाली पैराग्लाइडिंग टीम को को नकद पांच लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. सोलो क्लास में प्रथम पुरस्कार 2.25 लख रुपए का होगा. दूसरी बार होने जा रहे इस शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का समापन 19 अक्टूबर को होगा. समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान और भोरंज के विधायक सुरेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल बीजेपी ने पूरा किया सदस्यता अभियान का लक्ष्य, कितने मेंबर्स बनाए?