Shimla News: शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के कर्मचारी बुधवार यानी आज से पेन डाउन स्ट्राइक पर चले गए हैं. यह पेन डाउन स्ट्राइक 18 फरवरी तक चलेगी. इस दौरान रोज़ाना आरकेएस कर्मचारी सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे कर काम बंद रखकर अपना विरोध जताएंगे. इसके बाद यह कर्मचारी 19 फरवरी से काम पूरी तरह से बंद कर देंगे. इस दौरान सिर्फ एक ही काउंटर पर इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को सेवाएं दी जाएंगी. आरकेएस कर्मचारियों के पेन डाउन स्ट्राइक पर जाने से अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा सकती हैं. इसका खामियाज़ा मरीजों को भुगतना पड़ेगा.


19 फरवरी से काम ठप करने की चेतावनी
अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे आरकेएस कर्मचारियों को विरोधस्वरूप काले बिल्ले लगाकर काम करते हुए 15 दिन का समय पूरा हो गया है. इसे लेकर 30 जनवरी को आरकेएस कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन को नोटिस भी दिया था. इसके बाद अब 15 दिन का समय पूरा हो गया है. आरकेएस कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें काम करते हुए 10 साल का समय पूरा हो गया है. अब वह रेगुलर पे स्केल की मांग कर रहे हैं. उन्होंने अपनी मांगों को अस्पताल प्रशासन के अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, शिमला शहर में विधायक हरीश जनारथा के समक्ष रखा है. उन्हें अभी तक सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगा है. ऐसे में अब वे पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे. अगर फिर भी उनकी मांगों को नहीं माना जाता है, तो 19 फरवरी से काम पूरी तरह से बंद कर देंगे.


आईजीएमसी में 2 बार मिला पे स्केल
रोगी कल्याण समिति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरविंद पाल ने कहा कि आईजीएमसी अस्पताल में कर्मचारियों को 2 बार रेगुलर पे स्केल मिल चुका है. अस्पताल में साल 2016 और साल 2019 में कर्मचारियों को पे स्केल दिया जा चुका है. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अपनी सेवाएं देते हुए काफी समय हो गया है. उन्हें साल 2022 में अप्रैल महीने से पे स्केल मिल जाना चाहिए था, लेकिन साल 2024 का फरवरी महीना खत्म होने को है और अब तक उन्हें रेगुलर पे स्केल नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि वे अपना काम तो बंद नहीं करना चाहते, लेकिन उन्हें मजबूरी में ऐसा करना पड़ रहा है.


यह भी पढ़ें: Himachal Budget Session: आज से शुरू हिमाचल का बजट सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, CM सुक्खू ने विपक्ष को दी ये हिदायत