Ram Mandir: राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्राण प्रतिष्ठा को आजादी के बाद का दूसरा सबसे बड़ा गौरवशाली क्षण बताया है. राज्यपाल ने एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में कहा कि आज देश का हर नागरिक आनंद में डूबा हुआ है. 15 अगस्त, 1947 को देश गुलामी की जंजीरों से तो आजाद हुआ, लेकिन सांस्कृतिक गुलामी हमारे साथ चलती रही. राज्यपाल ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के साथ सांस्कृतिक गुलामी से भी हमें मुक्ति मिल गई है.


'देश का हर नागरिक आनंदित महसूस कर रहा है'


हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम जन्म भूमि तीर्थ न्यास ने तेजी दिखाते हुए काम शुरू किया. इसमें उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भरपूर सहयोग मिला और अब वे इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य यजमान शामिल हो रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि आज देश का हर नागरिक कह रहा है- 'राम आ रहे हैं'. राज्यपाल ने कहा कि यह हर किसी के लिए आनंद का वक्त है.


साल 1992 में गिर गई थी तत्कालीन कल्याण सिंह सरकार


6 दिसंबर, 1992 को जब विवादित ढांचे का विध्वंस हुआ, तब शिव प्रताप शुक्ल तत्कालीन कल्याण सिंह सरकार में खेल मंत्री थे. इस दौरान वे गोरखपुर में ऑल इंडिया बैडमिंटन इवेंट के आयोजन के बाद खिलाड़ियों के सम्मान में भोज आमंत्रित कर रहे थे. तभी उन्हें पता चला कि जिस सरकार में वे मंत्री हैं, वह तत्कालीन केंद्र सरकार के आदेश पर गिर गई. थोड़ी देर पहले वे मंत्री थे, लेकिन उसके बाद मंत्री पद छिन गया. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बताते हैं कि उन्हें इस बात का जरा भी मलाल नहीं है कि 'राम काज' की वजह से उनकी सरकार चली गई. शुक्ल ने बताया कि कल्याण सिंह कहा करते थे कि सरकार है आती-जाती रहती हैं. इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है.


राजभवन में होगा सुंदरकांड पाठ


राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि 22 जनवरी के ऐतिहासिक मौके पर शिमला स्थित राजभवन में भी सुबह से ही सुंदर कांड पाठ का आयोजन होगा. इसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा. दिनभर भी वे भगवान राम से जुड़े विभिन्न संस्थाओं के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि यह पूरा दिन आनंद से भरे रहने का है. राज्यपाल ने कहा कि पहले लोग अपने घर में भगवान राम की बात करते थे, लेकिन आज भगवान राम की बात खुले आसमान में हो रही है. उन्होंने कहा कि भारत की हर सांस में भगवान श्री राम समय हुए हैं. देश का हर नागरिक आनंदित महसूस कर रहा है और वह भी बतौर भारतीय नागरिक आनंद का अनुभव कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: HP News: हिमाचल की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी, तापमान में भी आई गिरावट