Ram Lal Markanda Resigns From BJP: हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव के साथ ही 6 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी होना है. इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस से आए सभी छह पूर्व विधायकों को अपना प्रत्याशी बना दिया है. अब बीजेपी के इस कदम के बाद पार्टी की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. तत्कालीन जयराम सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. राम लाल मारकंडा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है.


हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए रवि ठाकुर को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज हैं और उन्होंने इसी के विरोध में बीजेपी से इस्तीफा दिया.


अब कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं रामलाल मारकंडा


रामलाल मारकंडा ने कहा है कि संभवत: वे कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं. साल 2017 में रामलाल मारकंडा लाहौल से विधायक थे. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रवि ठाकुर ने उन्हें चुनाव हरा दिया. अब रवि ठाकुर उपचुनाव में भाजपा से प्रत्याशी हैं. गौरतलब है कि रामलाल मारकंडा ने छात्र राजनीति की शुरुआत एनएसयूआई से ही की थी. उनके साथ बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी इस्तीफा दे दिया है.




पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर भी नाराज!


नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. वह यहां पर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए देवेंद्र कुमार भुट्टो के लिए प्रचार भी करते हुए नजर आए लेकिन इस कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर शामिल नहीं हुए हैं. वीरेंद्र कंवर ही ऊना की कुटलैहड़ सीट से विधायक थे. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में देवेंद्र कुमार भुट्टो ने उन्हें चुनाव हरा दिया था. खास बात यह है कि देवेंद्र कुमार भुट्टो वीरेंद्र कंवर के ही राजनीतिक शिष्य भी रहे हैं.


हिमाचल में बीजेपी की बढ़ सकती है परेशानी?


बीजेपी ने सभी छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायकों को टिकट दिया है. अन्य तीन विधानसभा क्षेत्र में भी जल्द ही उपचुनाव की घोषणा होने वाली है. यहां भी तीनों पूर्व निर्दलीय विधायकों को टिकट देने की तैयारी है. ऐसे में आने वाले वक्त में बीजेपी की परेशानी बढ़ सकती है. क्षेत्रीय नेता अपने समर्थकों के साथ पार्टी से सामूहिक इस्तीफा देने का मन बना रहे हैं. ऐसे में बीजेपी को अपने ही नेताओं को पार्टी के लिए आहुति देने के लिए मनाना बड़ी चुनौती है. 


बीजेपी ने किसे बनाया उम्मीदवार?


बीजेपी ने सभी छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. शनिवार को ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सभी नेताओं को बीजेपी ने टिकट दे दिया है. धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजिंदर राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.


ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश उप-चुनाव: BJP ने कांग्रेस के सभी 6 बागियों पर जताया भरोसा, किसे कहां से दिया टिकट?