HP News: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी चुनावी थकान मिटाने के लिए शिमला पहुंचे हैं. दिल्ली से शिमला के लिए रवाना हुए राहुल गांधी ने अपना आधा सफर ट्रक के जरिए पूरा किया. राहुल गांधी ट्रक में बैठकर ड्राइवर के साथ बात करते हुए नजर आए. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने चंडीगढ़ तक का सफर ट्रक पर किया. राहुल गांधी का ट्रक में सफर करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हाल ही में लोकसभा की सदस्यता गंवाने वाले राहुल गांधी अब कुछ दिन शिमला ही रुकने वाले हैं. वे अपनी बहन प्रियंका गांधी के घर पर रुकेंगे. बहन प्रियंका गांधी का घर शिमला के मशोबरा में है. बीते दिनों खुद प्रियंका गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी भी शिमला आवास पर रुकी हुई थी. कर्नाटक की जीत का जश्न भी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने शिमला से ही मनाया. प्रियंका गांधी तो हिमाचल कांग्रेस के राज्य कार्यालय में भी पहुंची थी. इसके अलावा सोनिया गांधी ने भी शिमला से ही कर्नाटक में मुख्यमंत्री की रेस को सेटल करने का काम किया. सोनिया गांधी ने शिमला सही डीके शिवकुमार को उप मुख्यमंत्री पद के लिए मनाया.
बहन प्रियंका के घर पर रुकेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी अमूमन छुट्टियां बिताने बहन प्रियंका गांधी के घर शिमला आते हैं. यह राहुल गांधी का निजी दौरा है. इस दौरान वे किसी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. इससे पहले जब भी राहुल गांधी शिमला आते हैं, तो वे न ही किसी नेता से मुलाकात करते हैं और न ही किसी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं. राहुल गांधी अब कर्नाटक विधानसभा चुनाव में महीनों के प्रचार के बाद कुछ दिन यही आराम करेंगे. राहुल गांधी खूबसूरत वादियों के बीच बहन प्रियंका गांधी के घर पर रुकेंगे. इसके बाद जून महीने में राहुल गांधी का अमेरिका जाने का भी कार्यक्रम है. यहां वे भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.
कांग्रेस के लिए हिमाचल से तैयार हुआ माहौल
बीते कुछ सालों में राजनीतिक संघर्ष से जूझ रही कांग्रेस देश की राजनीति में वापसी करती हुई नजर आ रही है. हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हुई जीत में हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. हिमाचल प्रदेश में न केवल कांग्रेस के लिए देशभर में एक माहौल स्थापित करने का काम किया, बल्कि कांग्रेस को संजीवनी भी दी. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में उतरे और पहाड़ों की हवा को समुद्र तक पहुंचाने का दावा किया.
यह भी पढ़ें: Himachal News: आज से कांगड़ा प्रवास पर CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, जानें क्या हैं इसके मायने?