Sikander Kumar On Rahul Gandhi Disqualified: लोकसभा (Lok Sabha) से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) एक-दूसरे पर लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं. कांग्रेस इसे लोकतंत्र की हत्या करार दे रही है. वहीं, बीजेपी इसे कानूनी प्रक्रिया बता रही है. इस बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने सत्याग्रह सामाजिक न्याय के लिए शुरू किया था, लेकिन आज कांग्रेस सत्याग्रह निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए कर रही है. कांग्रेस के नेता यह सत्याग्रह एक ऐसे नेता के लिए कर रही है, जिसे कोर्ट ने सजा दी है.


राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने पूछा है कि क्या राहुल गांधी खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं? कानूनी प्रक्रिया के तहत राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया है और इसकी वजह से ही उनकी सांसदी भी गई. ऐसे में यह सत्याग्रह किस काम का है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह सत्याग्रह किसके खिलाफ किया जा रहा है? क्या कांग्रेस का सत्याग्रह राहुल गांधी की ओर से पिछड़े समुदाय के लिए कहे गए अपमानजनक शब्दों को सही ठहराने के लिए किया जा रहा है या फिर यह सत्याग्रह अदालत के खिलाफ हो रहा है?


खुद को संविधान से ऊपर समझती है कांग्रेस- सिकंदर कुमार


डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के लिए सत्याग्रह किया, लेकिन बापू की समाधि पर कांग्रेस ने सत्य और अहिंसा दोनों को ही तिलांजलि देने का काम कर डाला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस सत्याग्रह में जगदीश टाइटलर भी शामिल हुआ, जिसने सिख भाइयों का नरसंहार करने का काम किया. राज्यसभा सांसद ने कहा कि कांग्रेस बेवजह मामले को तूल देकर राजनीति करने की कोशिश कर रही है. आम जनता यह समझती है कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ राजनीति करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इन हरकतों से यह साबित होता है कि कांग्रेस के नेता खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं.


ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर आनंद शर्मा बोले- 'ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन...'