Himachal Pradesh Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नौ नवंबर को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर पैराग्लाइडिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर और अन्य हवाई वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. जिलाधिकारी निपुण जिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है.

पैराग्लाइडिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर पर रहेगी रोकजिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक जिले में पैराग्लाइडिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर, हॉट एयर बैलून और अन्य हवाई खेलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध आठ नवंबर की शाम पांच बजे से नौ नवंबर की शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगा.

आदेश के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाईआदेश के अनुसार, इसका उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी नौ नवंबर को कांगड़ा के धर्मशाला के निकट चंबी और हमीरपुर के सुजानपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे. हिमाचल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पीएम मोदी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. 

सोलन में किया था विजय संकल्प रैली को संबोधितइससे पहले 5 नवंबर को पीएम मोदी हिमाचल के सोलन पहुंचे थे और वहां के ठोडो मैदान में  विजय संकल्प रैली को संबोधित किया था. संकल्प रैली में हुंकार भरते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे खुशी है कि जयराम रमेश ने अपने काम से जनता का विश्वास हासिल किया है. उसी का नतीजा है कि आज हिमाचल की जनता ने बीजेपी की सरकार बनाना तय कर लिया है. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी आज हिमाचल में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि हिमाचल में लड़ाई सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. उन्होंने कहा कि AAP की यहां सभी 68 सीटों पर जमानत जब्त होगी.  गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर शनिवार को मतदान होगा और उसके नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Himachal Election: 'हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर AAP की जमानत जब्त होगी', बीजेपी चीफ जेपी नड्डा का दावा