Rashtrapati Niwas Mashobra: हिमाचल प्रदेश के मशोबरा की खूबसूरत वादियों में बने राष्ट्रपति निवास को ठीक एक महीने पहले आम जनता के दीदार के लिए खोला गया था. अब तक पांच हजार से ज्यादा लोग राष्ट्रपति निवास का दीदार कर चुके हैं. 173 साल पुरानी इस इमारत को देखने के लिए न केवल स्थानीय लोगों में बल्कि पर्यटकों में भी विशेष उत्साह है. इस इमारत का निर्माण कोटी रियासत के राजा ने करवाया था. ब्रिटिश शासन काल के दौरान लॉर्ड एल्गिन से लेकर अंतिम वायसराय माउंटबेटन इसी भवन में रहे. स्वतंत्रता के बाद इसे राष्ट्रपति निवास के रूप में पहचान दी गई. देश के राष्ट्रपति ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिए हर साल यहां आते हैं.

कई वीवीआईपी भी पहुंचे मशोबरा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 अप्रैल को चार दिवसीय हिमाचल दौरे पर आई थीं, इस दौरान वह मशोबरा स्थिति राष्ट्रपति निवास में ही रहीं. इसी बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी राष्ट्रपति भवन का दीदार किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हिमाचल प्रवास के दौरान हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूरे मंत्रिमंडल के साथ राष्ट्रपति निवास का दीदार किया था.

राष्ट्रपति निवास का दीदार करने भारी संख्या में पहुंच रहे आमजनआमजन भी अब राष्ट्रपति निवास का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं और राष्ट्रपति के जीवन से जुड़ी स्मृतियां, झलक हॉल और अन्य कलाकृतिया निहार रहे हैं. इसके अलावा राष्ट्रपति निवास का ट्यूलिप गार्डन और सजावटी फूल भवन की सुंदरता भी आम जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इससे पहले राष्ट्रपति निवास नई दिल्ली और सिकंदराबाद में आम जनता के लिए खोला गया था, वहां भी भारी संख्या में लोग राष्ट्रपति निवास का दीदार करने के लिए पहुंचे थे. अब आकाशगंगा में देवदार के पेड़ों के बीच बने इस राष्ट्रपति निवास को भी आम जनता निकट से देख रही है. राष्ट्रपति निवास का दीदार करने के लिए https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर पंजीकरण जरूरी है.

 

यह भी पढ़ें: Himachal: सुक्खू सरकार के सामने एक और मुसीबत? सोशल मीडिया पर वायरल हुई गुमनाम चिट्ठी