Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश राज्य के कांगड़ा जिले के इंदौरा में उपमंडल की ग्राम पंचायत सनौर में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने पेड़ पर लटका जिंदा मोर्टार देखा. जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही DSP संजीव कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर साक्ष्य एकत्र करने का कार्य शुरू किया गया.
DSP संजीव कुमार के अनुसार, घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले जिनकी गंभीरता को देखते हुए सेना को भी सूचित किया गया. सेना की एक टीम शीघ्र ही मौके पर पहुंच गई और मोर्टार की तकनीकी जांच शुरू की गई. राहत की बात ये रही कि सेना ने मोर्टार को डिफ्यूज कर दिया.
मोर्टार पेड़ की टहनी पर अटका
सेना अधिकारियों ने जांच के दौरान यह पाया कि उक्त मोर्टार अभी तक फटा नहीं है, यह पेड़ की टहनी पर अटका हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सेना के अधिकारिओं ने पूरे इलाके को सील कर, इस मोर्टार को सुरक्षित निष्क्रिय करने हेतु सेना से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और सेना से उक्त मोर्टार को निष्क्रिय कर दिया गया.
पुलिस और सेना अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह मोर्टार कहां से आया, इसके पीछे का क्या मकसद है, इसमें पीछे कहीं कोई देश विरोधी गतिविधि तो नहीं है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां प्रत्येक पहलू की बारीकी से जांच कर रही हैं. हालांकि सेना और पुलिस के त्वरित और समन्वित प्रयास के चलते इलाके में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.
मामले में जांच जारी
मोर्टार के निष्क्रिय होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और सुरक्षा एजेंसियों का आभार जताया है. फिलहाल यह जांच की जा रही है कि यह मोर्टार यहां कैसे पहुंचा. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.