Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामनगर क्षेत्र में 15 जुलाई की सुबह एक खतरनाक भूस्खलन की घटना सामने आई है, जिसमें सड़क किनारे खड़ी एक कार पर भारी-भरकम पत्थर आ गिरा. इस हादसे मे कार बुरी तहर क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन बताया जा रहा है कि घटना के समय कार में कोई मौजूद नहीं था. जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ.

वहां पर मौजूद लोगों ने मिलकर पत्थर को हटाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

देखें हादसे का वायरल वीडियो

बता दें कि रामनगर, शिमला का एक घनी आबादी वाला इलाका है, जो भूस्खलन के लिए संवेदनशील माना जाता है. खासकर के मानसून के दौरान ऐसी घटना ज्यादा सुनने और देखने को मिलती है. इस घटना के चलते कार का शीशा चकना-चूर हो गया है, लेकिन गनीमत रही कि हादसे के समय कार में कोई सवार नहीं था. इसके अलावा, सड़क पर उस समय वाहनों की आवाजाही भी कम थी, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. देखें घटना का वीडियो.

पुलिस मौके पर हादसे की जांच में जुटी 

वीडियो ने न केवल स्थानीय लोगों , बल्कि पूरे देश में मानसून के दौरान हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के खतरों को उजागर किया. शिमला पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने भूस्खलन के कारणों की जांच शुरू कर दी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश मे जुट गई है कि यह एक प्राकृतिक हादसा था या किसी निर्माण कार्य लापरवाही का नतीजा था.