Himachal Pradesh News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश से चुनकर आए राज्यसभा सांसद के तौर पर इस्तीफा दिया है. 27 फरवरी को वो गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए. ऐसे में नियम के मुताबिक, एक व्यक्ति दो जगह से सांसद नहीं हो सकता. इसलिए जेपी नड्डा ने हिमाचल के सांसद के तौर पर इस्तीफा दिया है. अब वो गुजरात से राज्यसभा सांसद के तौर पर अपनी सदस्यता को जारी रखेंगे.  


बता दें कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश से बीजेपी के हर्ष महाजन ने राज्यसभा का चुनाव जीता है.  उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को दिलचस्प मुकाबले में हरा दिया. 25 विधायक होने के बाद भी बीजेपी को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के बराबर वोट मिले. कांग्रेस और बीजेपी को बराबर-बराबर 34 वोट मिले. बीजेपी के पक्ष में कांग्रेस के छह और तीन निर्दलीय विधायकों ने वोट किया. 


Himachal: महिलाओं को 1500 रुपये मिलेगा मासिक पेंशन, सीएम सुक्खू ने लागू किया चुनावी वादा


कौन हैं जेपी नड्डा?


जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. हालांकि उनका जन्म 2 दिसंबर 1960 को पटना में हुआ था. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की. 1989 में उन्हें एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) का राष्ट्रीय सचिव चुना गया. 1991 में उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बनाया गया. 1993 में उन्हें पहली बार हिमाचल प्रदेश विधान सभा में विधायक चुना गया और उन्हें प्रतिपक्ष का नेता बनाया गया. 1998 में उन्हें फिर से चुना गया और उन्हें भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया. 2010 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया. 2012 में उन्हें पहली बार राज्य सभा के सदस्य के रूप में चुना गया. 2014 से 2019 तक उन्होंने भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का कमान संभाला. जून 2019 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया और जनवरी 2020 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया.