हिमाचल प्रदेश के चंबा में जयराम ठाकुर ने तबाही का लिया जायजा, हर संभव मदद का आश्वासन
Himachal News: हिमाचल में जयराम ठाकुर ने चंबा के भरमौर और लिल्ह क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और राहत कार्यों का जायजा लिया. साथ ही, प्रभावितों को मदद का आश्वासन दिया.

हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर ने आपदाग्रस्त चंबा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावितों से मिले और उनका हाल-चाल जाना. उन्होंने कहा कि पूरे चंबा जिले में आपदा की वजह से भारी तबाही हुई है. जगह-जगह सड़के बह गई हैं, बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित है.
उन्होंने कहा कि पानी की जो योजनाएं शुरू हो गई हैं, ज्यादातर अस्थाई हैं. उन्हें स्थाई तौर पर दुरुस्त करके ही बाद के दिनों के लिए काम में लाया जा सकता है. पुराने आधारभूत ढांचे का नामों-निशान तक नहीं रह गया है. वह भरमौर विधानसभा क्षेत्र के हड़सर भी गए, जहां पर आपदा की वजह से बहुत नुकसान हुआ है.
सड़कें गायब होने की वजह से आवागमन बंद
जयराम ठाकुर ने कहा कि हड़सर वही जगह है, जहां से मणिमहेश यात्रा के लिए चढ़ाई शुरू होती है. हड़सर से 6 किलोमीटर आगे धन्छो में भी भारी तबाही हुई है. यहीं से भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइडिंग शुरू हुई थी. ज्यादातर जगह पर लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.
उन्होंने कहा कि खेत बह गए हैं, बाग-बगीचे नष्ट हो गए हैं. सड़कें गायब होने की वजह से आवागमन के साथ-साथ क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियां भी बंद हैं, जिसकी वजह से आपदा का दंश और भारी पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिले, जिससे उनकी ज्यादा से ज्यादा मदद हो सके.
जयराम ठाकुर ने 84 मंदिरों में जाकर अपना शीश नवाया
जयराम ठाकुर ने कहा कि इसके लिए हम सरकार से बात करेंगे. सरकार इस क्षेत्र का विशेष ध्यान रखें और जल्दी से जल्दी सुविधाएं बहाल करे. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने 84 मंदिरों में जाकर अपना शीश नवाया और हिमाचल प्रदेश की रक्षा करने के लिए सभी देवी-देवताओं से प्रार्थना की.
उन्होंने भरमौर विधानसभा के अंतर्गत लिल्ह क्षेत्र में आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. वहां भी भारी बारिश से कई घरों को नुकसान पहुंचा है.
हम हर प्रभावित के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं - जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने सभी आपदा प्रभावितों को हौसला देते हुए कहा कि बीजेपी इस संकट की घड़ी में उनके साथ पूरी मजबूती से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. केंद्र से भेजी गई आर्थिक सहायता हर प्रभावित तक पहुंचे, इसके लिए हम जी-जान से काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि हम हर प्रभावित के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और उनकी मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस मौके पर उनके साथ भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज, भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
राहत व पुनर्वास कार्यों को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक सुझाव
जय राम ठाकुर ने अपनी चंबा यात्रा के दौरान चंबा में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आपदा के बाद चल रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत बैठक की.
उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की जानकारी ली, अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया और राहत व पुनर्वास कार्यों को और तेज एवं प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए.
चंबा के दुर्गम इलाकों में बहुत जल्दी मदद पहुंचानी होगी - जय राम ठाकुर
जय राम ठाकुर ने कहा कि हमारा संकल्प है कि इस कठिन समय में हर प्रभावित परिवार तक समय पर सहायता और आवश्यक सुविधाएं पहुंचें. चंबा के दुर्गम इलाकों में बहुत जल्दी मदद पहुंचानी होगी, क्योंकि ज्यादातर आपदा प्रभावित क्षेत्र काफी ऊंचाई पर स्थित हैं और वहां जल्दी बर्फ पड़ जाती है.
उन्होंने कहा कि इसलिए राहत और पुनर्वास का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जाए, जिससे लोगों को तत्काल राहत मिल सके.
Source: IOCL
























