Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाली सरकार ने व्यवस्था पतन कर दिया है. एक के बाद एक सरकार के तुगलकी फरमानों से जनता परेशान हो गई है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जगह-जगह पीलिया फैलने की खबरें आ रही हैं. इसका मतलब है कि खराब गुणवत्ता वाले पेयजल की आपूर्ति की जा रही है.

लोगों को बनाया आय बढ़ाने का साधन- जयराम ठाकुर 

इसके साथ विभाग की ओर से जारी लोगों को भेजे गए पानी के बिल का अलग करंट लग रहा है. जोगिन्दरनगर में ही लोगों के पानी के बिल में एक हज़ार रुपए की वृद्धि करके उन्हें भेजा गया है. इसके विरोध में लोग आंदोलन की भी चेतावनी दे चुके हैं.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बिलों में अत्याधुनिक बढ़ोतरी किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने पूछा कि आख़िर किस आधार पर भारी भरकम बढ़ोतरी बिलों में की जा रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की नाकामियों की क़ीमत जनता को चुकानी पड़ रही है. प्रदेश सरकार ने तो राज्य की जनता को आय बढ़ाने का साधन ही मान लिया है.

जनता को परेशान करने के आरोप 

जयराम ठाकुर ने कहा कि पानी के बिलों के नाम पर की जा रही हज़ारों रुपये की वसूली सरासर ग़लत है. जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार जनता को परेशान कर अपनी झोली भरना चाह रही है. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बारह लाख घरों में हर घर नल के ज़रिये पानी पहुंचा चुके हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने हर कनेक्शन पर सौ रुपये प्रति माह का शुल्क लगा दिया है.

जनता करेगी वोट की चोट- जयराम ठाकुर 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए बिल ही माफ़ कर दिया था. इससे प्रदेश के लाखों लोगों को फ़ायदा हुआ. अब हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार जनता को परेशान कर उन्हें हजारों रुपए का बिल थमा रही है.

पूर्व सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री जानबूझकर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और अन्य मंत्रियों के विभागों में इस तरह की उगाही के आदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रियों को तब इस बात का पता चलेगा, जब जनता वोट से चोट करेगी.

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में सियासी बवाल, राज्य सरकार के कर्ज को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने