Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि अगर हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होती, तो यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो जाता. ऐसा करने वाला उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश दूसरा राज्य बनता. गौर हो कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसमें भी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की बात कही गई थी. जयराम ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड में सामान्य नागरिक संहिता (UCC) लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है. इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व के साथ उत्तराखंड सरकार भी बधाई की पात्र हैं.
हिमाचल प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी गहरी चिंता व्यक्त की. चिंता जताते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि इस समय प्रदेश में अपराध के ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो पहले न कभी सुने गए थे और न ही देखे गए थे. देवभूमि में इस तरह के अपराध की कल्पना भी नहीं की जा सकती. आए दिन लोगों की हत्याएं, महिलाओं के साथ दुष्कर्म और बच्चियों के साथ अत्याचार की खबरें आम हो गई हैं. इसका प्रमुख कारण यह है कि सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी जिनके पास है, उन्हें सरकार ने अन्य कामों में लगा रखा है. उन्होंने सरकार से कहा है कि वे कानून-व्यवस्था पर ध्यान दें.
पूर्ण राज्यत्व दिवस पर CM सुक्खू के भाषण पर भी निशाना
जयराम ठाकुर ने पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के भाषण को लेकर भी निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले कभी भी पूर्ण राज्यत्व दिवस पर किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा भाषण नहीं दिया.
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के भाषण का एक बड़ा हिस्सा राजनीतिक था. मंच पर मुख्यमंत्री केंद्र सरकार और भाजपा पर बयानबाजी करते नजर आए, जो उचित नहीं है. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास दो साल के कार्यकाल के बाद भी भाषण के लिए सामग्री नहीं है. ऐसे में वह राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं. प्रदेश में केवल मीडिया कर्मियों और विधायकों पर FIR दर्ज की जा रही है. प्रदेश में लगातार हत्याओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ समय में प्रदेश में इतनी हत्याएं हो गई हैं, जितनी मौतें कोरोना महामारी के समय में भी नहीं हुई. जयराम ठाकुर ने कहा यह प्रदेश के लिए गंभीर विषय है.
ये भी पढ़ें-
चुनौतियों से भरा होगा आने वाला वक्त! जानिए सुक्खू सरकार को सता रही किस बात की चिंता?