Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार और बुधवार के लिए शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. मैदानी इलाकों में पारा लुढ़कने से ठंड के आसार हैं.
मौसम में बदलाव लोगों की सेहत को प्रभावित कर सकता है. ऐसे में लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है. दोपहर में गर्मी और शाम होते-होते ठंड का एहसास हो सकता है. मैदानी इलाकों में सुबह और शाम का मौसम बदल रहा है. सोमवार को ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. कल्पा और कुमकुमसेरी में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई. हिमाचल प्रदेश में 17 फरवरी तक मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है. फरवरी महीने के 11 दिनों में 51 फीसदी तक कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस अवधि में सामान्य तौर पर 32.6 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन अब तक सिर्फ 16.1 मिलीमीटर बारिश हुई.
इन जिलों के मौसम का जानें हाल
सोमवार को हिमाचल प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका कल्पा रहा. कल्पा का न्यूनतम तापमान माइनस-2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. डलहौजी में 6.5, चंबा में 6.9, धर्मशाला में 5.2, कांगड़ा में 7.5, पालमपुर में 6.0, मनाली में 2.9, केलांग में -6.5, कुकुमसेरी में -6.6, भुंतर में 3.0, मंडी में 5.9, सुंदर नगर में 5.1, बिलासपुर में 5.0, शिमला में 7.0, सोलन में 4.6, धौलाकुआं में 7.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की अपील
लोगों को बदलते मौसम से सचेत रहने को कहा गया है. मौसम में बदलाव लोगों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. इसलिए लोगों से कहा गया कि सेहत का विशेष तौर पर ध्यान रखें. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दोपहर में गर्मी और शाम होते-होते ठंड की बढ़ोतरी हो रही है.
ये भी पढ़ें-
Himachal: मंडी में खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद, औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे SDM पर किया जानलेवा हमला