Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम करती हुई नजर आ रही है. सरकार न केवल हिमाचल में धार्मिक पर्यटकों की आमद को बढ़ाना चाह रही है, बल्कि प्रदेश से धार्मिक पर्यटन के लिए बाहर जाने वाले भक्तों को भी सुविधा देने का काम कर रही है. जल्द ही हिमाचल पथ परिवहन निगम राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम जी के धाम के लिए बस सुविधा शुरू करने जा रही है. इसके लिए राजस्थान से एनओसी मिल गई है.


850 रुपए तक होगा बस का किराया


हिमाचल प्रदेश में परिवहन विभाग का जिम्मा संभाल रहे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि सरकार लगातार जनहित के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में आय के संसाधन बढ़ाने की दिशा में भी तेजी से कम हो रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार खाटू श्याम के लिए चलने वाली बस के लिए एनओसी हासिल कर चुकी है. जल्द ही इस रूट पर बस सुविधा शुरू हो जाएगी. ऊना स्थित माता चिंतपूर्णी से खाटू श्याम जी का किराया 850 रुपए होगा.


क्या होगा बस का रूट?


माता श्री चिंतपूर्णी और खाटू श्याम जी देश के दो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं. हिमाचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम जी के लिए के दर्शन के लिए जाते हैं. एचआरटीसी बस सुविधा शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इससे भक्तों पर पड़ने वाला अतिरिक्त भोज भी काम हो जाएगा. यह बस सेवा हिमाचल के ऊना से चंडीगढ़, अंबाला, हिसार, कैथल और झुंझुनू होते हुए सीकर पहुंचेगी. इस बस सुविधा से निगम को अच्छी आय होने की उम्मीद है. 


क्या होगी बस की टाइमिंग?



  • श्री चिंतपूर्णी जी से बस चलने का समय- शाम 04:00 बजे

  • ऊना- शाम 05:30 बजे

  • चंडीगढ़- रात 08:40 बजे

  • अंबाला- रात 09:30 बजे

  • श्री खाटू श्याम जी पहुंचने का समय- सुबह 7:15 बजे

  • श्री खाटू श्याम जी से बस चलने का समय- शाम 5:00 बजे

  • अंबाला- सुबह 3:00 बजे

  • चंडीगढ़- सुबह 04:30 बजे

  • ऊना- सुबह 07:00 बजे

  • चिंतपूर्णी पहुंचने का समय- सुबह 08:15 बजे


ये भी पढ़ें: HP News: FDR तकनीक से सड़क बनाने वाला चौथा राज्य बनेगा हिमाचल, 666 किलोमीटर लंबी रोड होगी तैयार