Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में दोपहर के वक्त आ रही तेज धूप खिल रही हो, लेकिन सुबह-शाम के वक्त तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. रविवार को कुकुमसेरी में माइनस 11.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. रविवार (23 फरवरी) को राज्य के किसी भी हिस्से में न तो बर्फबारी हुई और न ही बारिश हुई. 

हालांकि 25 फरवरी से राज्यों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके बाद राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

28 फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमानहिमाचल प्रदेश में 28 फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 25 फरवरी को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तूफान चलने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद 26 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बर्फबारी होने के बाद राज्य में पर्यटन कारोबार में तेजी आने की उम्मीद है. इससे राज्य के किसान-बागवानों को भी फायदा होगा.

24 फरवरी तक भी 52 फ़ीसदी कम बारिशमौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक फरवरी से 24 फरवरी तक भी 52 फीसदी कम बारिश हुई है. इन 24 दिनों में सामान्य तौर पर 81.3 मिलीमीटर बारिश होती है थी, लेकिन इस सीज़न में 39.0 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. इस सीजन में सबसे कम बारिश किन्नौर और सिरमौर में हुई. किन्नौर में 78 फ़ीसदी और सिरमौर में 81 फीसदी कम बारिश हुई. आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. इससे किसान-बागवानों को राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल: UPS के खिलाफ आज से सांसदों को सौंपा जाएगा ज्ञापन, 1 अप्रैल को मनाया जाएगा काला दिवस