बारिश के बाद हिमाचल में पर्यटन कारोबार ने पकड़ी रफ्तार, पहाड़ी वादियों में घूमने के लिए एडवांस बुकिंग शुरू
Himachal Tourism: मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार ट्रैक पर आने लगा है. अलग-अलग हिस्सों में चार दिनों से लगातार धूप खिल रही है.
Himachal Pradesh Tourism: हिमाचल प्रदेश में अब मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. एक-दो दिन में मानसून के विदा होने का अनुमान है. बारिश थमने के बाद तापमान बढ़ने लगा. अलग-अलग हिस्सों में चार दिनों से लगातार धूप खिल रही है.
पहाड़ों पर मौसम सुहावना होने से हिमाचल प्रदेश का पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ने वाला है. शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ पर्यटकों का आना शुरू हो जाएगा. हिमाचल में टूरिज्म सीजन मार्च महीने के अंत तक चलेगा. प्रदेश के लाखों लोगों की आजीविका का आधार पर्यटन कारोबार से जुड़ा हुआ है.
शारदीय नवरात्रि शुरू होने पर पश्चिम बंगाल के पर्यटक पर्यटन राज्य का दीदार करने के लिए पहुंचने लगते हैं. पश्चिम बंगाल से आने वाले पर्यटक विशेष तौर पर शिमला के काली बाड़ी मंदिर में शीश नवाने पहुंचते हैं.
शारदीय नवरात्रि के दौरान काली बाड़ी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. पश्चिम बंगाल के भक्त भी बड़ी संख्या में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. धार्मिक पर्यटन पर आये सैलानी हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने जाते हैं. पश्चिम बंगाल से आने वाले पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग कर दी है. मानसून के दौरान सूना पड़ा कालका-शिमला रेलवे हैरिटेज ट्रैक भी अब पर्यटकों से गुलजार होगा.
वीकेंड पर बढ़ जाती है सैलानियों की चहलकदमी
वीकेंड पर चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और गुरुग्राम से पर्यटक बड़ी संख्या में हिमाचल पहुंचते हैं. ज्यादातर पर्यटक शुक्रवार शाम पहुंच कर रविवार को वापस रवाना होते हैं. ऐसे में वीकेंड पर भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जाती है. इन दिनों हिमाचल प्रदेश का मौसम सुहावना है.
सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए भी पर्यटकों का हिमाचल आना शुरू हो गया है. पर्यटन कारोबारी शुभम ठाकुर और संकेत झांगटा ने बताया कि मानसून के बाद अब पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ने वाला है. हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटकों के क्वेरी कॉल आना शुरू हो गए हैं. पर्यटक बुकिंग भी करवा रहे हैं. इस बार ज्यादा पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
त्योहारों के बीच अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, समय रहते निपटा लें अपने जरूरी काम