Himachal Pradesh Rajya Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए मंगलवार (27 फरवरी) को हुए चुनाव में बीजेपी ने बड़ा खेल कर दिया है. कुल 68 में से 34 वोट कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी के पक्ष में पड़े, जबकि अन्य 34 वोट बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में पड़े. इसके बाद नियम ड्रॉ ऑफ लॉट्स के तहत पर्ची निकाली गई. इस पर्ची में बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन का नाम निकला और हर्ष महाजन विजयी घोषित हुए. अब हर्ष महाजन हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद के तौर पर दिल्ली जाएंगे. इससे पहले इंदु गोस्वामी और प्रोफेसर सिकंदर कुमार हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं.


हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार है, जब सत्ता पक्ष का राज्यसभा सांसद चुनकर दिल्ली नहीं जा रहा है. विपक्ष में बैठी बीजेपी ने छह कांग्रेस विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों को अपने पक्ष में किया और हर्ष महाजन की जीत हो गई. हर्ष महाजन की जीत के बाद अब हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के सामने भविष्य के लिए भी सियासी संकट खड़ा हो गया है.


सुक्खू सरकार के खिलाफ ये प्रस्ताव ला सकती है बीजेपी


जानकारी के मुताबिक, अब बीजेपी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली है. अगर विधानसभा में स्पीकर इसकी मंजूरी नहीं देते हैं, तो विपक्ष में बैठी बीजेपी राज्यपाल के पास इस मांग को लेकर जाएगी. बीजेपी की ओर से रणनीति तय की जा रही है और संभव है कि बीजेपी कई अन्य कांग्रेस विधायकों को संपर्क कर टूट करने की कोशिश करेगी.


कांग्रेस विधायकों को हरियाणा ले गई बीजेपी


बीजेपी अपने साथ निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर को ले गई है. इसके अलावा कांग्रेस के विधायक देवेंद्र भुट्टो, सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, चैतन्य शर्मा, आईडी लखनपाल और रवि ठाकुर भी बीजेपी के पंचकूला में हैं. बीजेपी ने इन्हें पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर और विधायक राकेश जम्वाल के साथ पंचकूला पहुंचाया है.


ये भी पढ़ें: सिंघवी बोले- 'साथ में डिनर करने वाले विधायक बदल गए', CM सुक्खू ने कहा- 'जब कोई ईमान...'