Himachal Pradesh Weather Update: बादल पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का रास्ता भूल ही गए हैं. बादल आते भी हैं, वो बरसते नहीं. हिमाचल प्रदेश के लोग लंबे वक़्त से बारिश का इंतज़ार कर रहे हैं. जनवरी महीने में 84 फीसदी तक कम बारिश होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
1 फरवरी से 10 फरवरी के बीच भी 44 फीसदी तक कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, इन दस दिनों की अवधि में सामान्य तौर पर 29 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन अब तक सिर्फ़ 16.2 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. बर्फबारी और बारिश न होने की वजह से राज्य के किसान-बागवान भी परेशान हैं.
सिरमौर में बारिश में 94 फीसदी की कमी मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बिलासपुर में 80, चंबा में 15, हमीरपुर में 76, कांगड़ा में 62, किन्नौर में 77, कुल्लू में 4, लाहौल स्पीति में 43, मंडी में 11, सिरमौर में 94, शिमला में 64, सोलन में 54 और ऊना में 71 फ़ीसदी तक कम बारिश हुई है. आने वाले दिनों में भी प्रदेश भर में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. राज्य में 16 फरवरी तक मौसम साफ ही रहेगा.
ताबो में माइनस 5.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रविवार (9 फरवरी) को भी दिनभर हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में धूप छाई रही. हालांकि रात के वक्त तापमान में गिरावट आने से लोगों को ठंड का झेलनी पड़ी. सबसे कम न्यूनतम तापमान ताबो में रिकॉर्ड किया गया. यहां रात के वक़्त तापमान माइनस 5.6 डिग्री था. ऊना में दोपहर के समय अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री था, जबकि रात में यहां तापमान 3.6 डिग्री तक लुढ़क गया.
इस दौरान लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ा. इसी तरह मंडी में धुंध की वजह से विजिबिलिटी 800 मीटर ही रही. सोमवार (10 फरवरी) यानी आज शिमला समेत राज्य के अन्य हिस्सों में सुबह से ही धूप खिली हुई है.
ये भी पढ़ें: Shimla News: बिजली बोर्ड के दफ्तरों में काले बिल्ले लगाकर काम कर रहे कर्मचारी, बड़े आंदोलन की चेतावनी