Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है. सोमवार को भी हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई. मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 72 घंटे तक बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.


तापमान में आएगी 4 डिग्री की गिरावट


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आने वाले 48 घंटे से लेकर 72 घंटे तक मौसम खराब रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि इस दौरान हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बिजली कड़कने का भी अलर्ट जारी कर रखा है. डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मौजूदा वक्त में भी तापमान सामान्य से चार डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. आने वाले दिनों में यह तापमान और कम होगा. इससे प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड बढ़ेगी और मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिलेगी.


बेमौसम बारिश से किसान-बागवान परेशान


सामान्य सालों के मुकाबले इस बार पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से लगातार बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. दो से चार दिन तक धूप खिलने के बाद बारिश से तापमान भी नियंत्रित नजर आ रहा है. हालांकि बे-मौसम हो रही बारिश की वजह से फसलों को खासा नुकसान हो रहा है. बीते दिनों में बारिश के चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ. इससे हिमाचल प्रदेश के बागवान और किसान खासे परेशान हैं. आने वाले 72 घंटे भी किसानों के लिए संकट भरे रहने वाले हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने स्थानीय जनता और पर्यटकों से नदी-नालों के करीब न जाने की भी अपील की है.


ये भी पढ़ें:- क्या बन पाएगी बात? CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात