Himachal Pradesh Weather Report: हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में लंबे वक्त से बर्फबारी (Snowfall) और बारिश नहीं हुई है. इसकी वजह से लगातार शुष्क ठंड का कहर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD Shimla) के मुताबिक, दिसंबर 2023 में बारिश सामान्य से 85 फीसदी तक कम दर्ज की गई है. इसके अलावा इन दिनों दोपहर का अधिकतम तापमान भी 6 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.


नवंबर महीने में भी 49 फीसदी तक कम बारिश


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि नवंबर महीने में भी 49 फीसदी तक कम बारिश दर्ज की गई थी. अक्टूबर महीने में बारिश सामान्य हुई, लेकिन मानसून के बाद अब तक कम बारिश दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान तो सामान्य है, लेकिन अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बता दें कि सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री, जबकि शिमला में अधिकतम तापमान 15 डिग्री तक दर्ज किया गया है. यह तापमान सामान्य से चार डिग्री तक ज्यादा है.


8 जनवरी को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ 


हिमाचल प्रदेश में 7 जनवरी तक मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. 8 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिला में नजर आएगा. इसके अलावा बिलासपुर, बद्दी और नूरपुर में धुंध को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. स्थानीय प्रशासन ने धुंध के दौरान लोगों से कम गति में गाड़ी चलाने और नियमों का पालन करने की अपील की है. बता दें कि बीच-बीच में हिमाचल प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी होती रही, जिसका पर्यटकों ने जमकर आनंद लिया.


ये भी पढ़ें- Truck Driver Strike: शिमला के पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लंबी कतार, लोगों को फिर याद आया नोटबंदी का वक्त